25 दिव्यांग बच्चों को दिये गये सहायक उपकरण

 

जौनपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल के निर्देशन में जिला समन्वयक समेकित शिक्षा शशिधर उपाध्याय ने बेसिक शिक्षा विभाग एवं एलिम्को कानपुर द्वारा उपकरण वितरण कैम्प का आयोजन नगर क्षेत्र के राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला डायट परिसर में किया। इस मौके पर समस्त विकास खंड के पीएम श्री स्कूलों में अध्यनरत 25 दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण मुख्य अतिथि डा. गोरखनाथ पटेल ने दिया। इसके पहले उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिसके बाद कहा कि यह बच्चे किसी भी तरह से कमजोर नहीं होते हैं। इन उपकरण की सहायता से यह भी समाज के मुख्य धारा से जुड़ सकते हैं। इसके बाद सभी दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण वितरित किये गये। इसी क्रम में जिला समन्वयक समेकित शिक्षा शशिधर उपाध्याय ने बताया कि आज उन दिव्यांग बच्चों को उपकरण दिया जा रहा है जिनका मापन 20 जनवरी को हुआ था। इस अवसर पर स्पेशल एजुकेटर ज्योति सिंह, शिवाकान्त तिवारी, रंगनाथ दूबे, अमित मिश्र, आनन्द तिवारी सहित तमाम दिव्यांग बच्चे, अभिभावक आदि उपस्थित रहे।

Related

JAUNPUR 5119740284406392282

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item