पैसे के लेनदेन और पारिवारिक विवाद में मारपीट, तीन महिलाओं सहित 13 गिरफ्तार

 

जफराबाद : क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में गुरुवार को पैसे के लेनदेन और पारिवारिक विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। पुलिस ने दोनों घटनाओं में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन महिलाओं सहित कुल 13 लोगों को गिरफ्तार कर शांति भंग की धाराओं में चालान कर दिया है।

पहली घटना गद्दीपुर गांव की है, जहां दो सगे भाइयों बसंतलाल शर्मा और पप्पू शर्मा के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर कहासुनी के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट शुरू हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बसंतलाल शर्मा और उनके पुत्र शुभम शर्मा, जबकि दूसरे पक्ष से पप्पू शर्मा और उनके दो पुत्र नितिन शर्मा व रवीश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया।

दूसरी घटना हौज गांव की है, जहां पारिवारिक विवाद को लेकर शनि चौहान और मनोज चौहान के बीच झगड़ा हो गया। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में मारपीट हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शनि चौहान के साथ उनकी परिजन सुधा चौहान, धर्मा देवी और संजू चौहान को तथा दूसरे पक्ष से मनोज चौहान, उनकी पत्नी रीना चौहान और पुत्र शिवा चौहान को हिरासत में ले लिया।

थानाध्यक्ष जयप्रकाश यादव ने बताया कि दोनों मामलों में शांति भंग की कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों का चालान कर दिया गया है।

Related

डाक्टर 6089930836917750218

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item