सभासद को फेसबुक पर गालियां व धमकी, एसपी से की कार्रवाई की मांग

 

जफराबाद : स्थानीय कस्बे के वार्ड संख्या पांच के सभासद विनोद प्रजापति को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर गालियां, अश्लील टिप्पणियां और धमकियां दी जा रही हैं। इससे आक्रोशित सभासद ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थनापत्र सौंपकर आरोपी के खिलाफ साइबर क्राइम के तहत कार्रवाई की मांग की है।

सभासद विनोद प्रजापति, पुत्र बाबूराम प्रजापति ने बताया कि आकाश मौर्या नामक व्यक्ति उनकी फेसबुक आईडी पर लगातार गालियां व अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग उनकी राजनीतिक और सामाजिक छवि से ईर्ष्या रखते हैं, और उन्हीं के इशारे पर यह सब हो रहा है।

प्रजापति ने कहा कि ऐसे कृत्य न केवल उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचा रहे हैं, बल्कि मानसिक रूप से भी परेशान कर रहे हैं। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है।

इस प्रकरण को लेकर कस्बे में चर्चाओं का दौर तेज हो गया हैं।

Related

जौनपुर 568732597259535717

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item