पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशानुसार अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सरपतहाँ थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए यूपी-112 की टीम पर हमला करने व शासकीय कार्य में बाधा डालने के आरोप में पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर के दिशा-निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी शाहगंज के पर्यवेक्षण में थाना सरपतहाँ पुलिस ने यह कार्रवाई की। पुलिस के अनुसार, 20 मई 2025 की रात 11:03 बजे यूपी-112 पर सूचना प्राप्त हुई कि चंद्र कुमार पुत्र रामलवट सिंह निवासी अंबेडकरनगर को ग्राम कोइरीपुर थाना सरपतहाँ में बंधक बनाकर मारपीट की जा रही है। सूचना पर तत्काल पीआरवी 2327 मौके पर पहुंची, जहां पीआरवी कमांडर हे0का0 बलवंत पाल और चालक हो0गा0 सुनील कुमार पर भीड़ ने हमला कर दिया।

घटनास्थल पर शेष कुमार, अर्पित, जियालाल, सचिन पुत्र सुभाष, अमित, सचिन पुत्र संजय, अजय, आलोक, नीरज, करीना, अरुण, गयाप्रसाद, साजन, जितेन्द्र सहित अन्य लोगों ने घेराव कर गाली-गलौज करते हुए पुलिस टीम के कार्य में बाधा उत्पन्न की और इस दौरान वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

इस घटना पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए हे0का0 बलवंत पाल की तहरीर पर थाना सरपतहाँ में मुकदमा संख्या 116/2025, धारा 191(2), 221, 132, 352 BNS व 7 CLA ACT के तहत मामला दर्ज किया गया। नामजद अभियुक्तों नीरज, जियालाल, आलोक कुमार उर्फ सचिन, देवेन्द्र और करीना को पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है। शेष आरोपियों की तलाश जारी है और अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:

  1. नीरज कुमार पुत्र लालदेव, निवासी कोईरीपुर थाना सरपतहाँ, जौनपुर
  2. जियालाल पुत्र रामदवर, निवासी कोईरीपुर थाना सरपतहाँ, जौनपुर
  3. आलोक कुमार उर्फ सचिन पुत्र स्व. अभयराज, निवासी हरपुर चकिया, थाना अखण्डनगर, सुलतानपुर
  4. देवेन्द्र पुत्र ओमप्रकाश, निवासी कोईरीपुर थाना सरपतहाँ, जौनपुर
  5. करीना पुत्री मज्जर, निवासी कोईरीपुर थाना सरपतहाँ, जौनपुर

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम: प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह, उप निरीक्षक अरविन्द कुमार यादव, रितेश कुमार द्विवेदी, चन्द्रमा पाण्डेय, इश्तेयाक अहमद, हेड कांस्टेबल मुन्नालाल यादव, संजीव कुमार सिंह, कांस्टेबल अकिंत राय, ओमप्रकाश यादव, अमरजीत वर्मा, महिला कांस्टेबल पूजा कुमारी व सविता।

सरपतहाँ पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था के प्रति सकारात्मक संदेश गया है।

Related

डाक्टर 7740229822626075019

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item