तीन वर्ष पूर्व पिता का हुआ था निधन, अब मासूम बेटों ने भी छोड़ दिया माँ का साथ
गौराबादशाहपुर (जौनपुर)। इंसानी संवेदनाओं को झकझोर देने वाली एक हृदयविदारक घटना मंगलवार को गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के नयनसंड गांव में घटित हुई। खेलते-खेलते पोखरे में नहाने गए दो सगे भाइयों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे ने पूरे गांव को गहरे शोक में डुबो दिया है।
नयनसंड गांव निवासी स्वर्गीय धीरज राय के दो पुत्र — ओम राय (13 वर्ष) और अर्जुन राय (11 वर्ष) — अपने दोस्तों संग सुबह लगभग 9 बजे बगल के दशरथा गांव में क्रिकेट खेलने गए थे। खेलते-खेलते कुछ बच्चे तालाब में नहाने लगे । इसी दौरान पैर फिसलने से ओम और अर्जुन गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे।
दोस्तों की चीख-पुकार सुनकर पास में क्रिकेट खेल रहे युवक मौके पर दौड़े। उन्होंने तत्काल प्रयास कर ओम को पानी से बाहर निकाला, लेकिन अर्जुन पोखरे की गहराई में समा चुका था। लगभग आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे भी बाहर निकाला जा सका।
गंभीर स्थिति में दोनों को गौराबादशाहपुर थानाध्यक्ष फूलचन्द्र पाण्डेय द्वारा तुरंत चोरसड़ सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
मासूमों की इस असमय मौत ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है। पहले ही बीमारी के चलते पिता को खो चुकी इस परिवार की मां और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। दो मासूम बेटों की एक साथ हुई मौत ने पूरे गांव को शोक के सागर में डुबो दिया है। हर आंख नम है, और हर दिल भारी।
यह घटना सिर्फ एक दुर्घटना नहीं, बल्कि उस मां के जीवन का उजड़ जाना है, जिसने पहले पति को खोया और अब अपने दोनों लालों को।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें