पीएम श्री विद्यालय कुरनी को प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ 28 स्कूलों में स्थान
भारत मंडपम से हुआ राष्ट्र को समर्पण
मड़ियाहूं (जौनपुर)। प्रधानमंत्री स्कूल योजना (पीएम श्री) के अंतर्गत चयनित प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ 28 विद्यालयों में जौनपुर जनपद के मड़ियाहूं ब्लॉक स्थित पीएम श्री कुरनी विद्यालय को शामिल किया गया है। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि का शुभारंभ भारत सरकार के केंद्रीय शिक्षा मंत्री द्वारा 29 जुलाई 2025 को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित अखिल भारतीय शिक्षा समागम के दौरान किया गया। इस अवसर पर इन विद्यालयों को राष्ट्र को समर्पित किया गया।
इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल के निर्देशन में विद्यालय परिसर में किया गया, जिसे विद्यार्थियों, अभिभावकों और स्टाफ ने उत्साहपूर्वक देखा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे खंड शिक्षा अधिकारी मड़ियाहूं उदयभान कुशवाहा ने केंद्र सरकार की पीएम श्री योजना की विशेषताओं एवं उद्देश्यों से सबको अवगत कराया। उन्होंने इसे शिक्षा में गुणवत्तापूर्ण परिवर्तन की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया।
कार्यक्रम में समाजसेवी मंगला प्रसाद मिश्र, ग्राम प्रधान अजय सरोज, भाजपा महामंत्री राजन सिंह, नोडल शिक्षक संकुल हंसराज यादव, आनंद यादव, विद्यालय के समस्त शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती श्यामिनी सिंह ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया।