बीएचयू ईसी में भाजपा नेताओं की नियुक्ति पर कांग्रेस ने खोला मोर्चा

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन, नियुक्तियों को बताया अनुचित

जौनपुर। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) की कार्यकारी परिषद (ईसी) में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जुड़े नेताओं की नियुक्तियों को लेकर आज एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कड़ा विरोध जताया। कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित तीन सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा, जिसमें विश्वविद्यालय में राजनीतिक हस्तियों की नियुक्ति पर रोक लगाने की मांग की गई है।

ज्ञात हो कि बीएचयू की कार्यकारी परिषद में हाल ही में भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं चंदौली के पूर्व सांसद डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, वाराणसी के महापौर अशोक कुमार तिवारी तथा भाजपा काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष व शिक्षाविद दिलीप पटेल को सदस्य नामित किया गया है। इसी के विरोध में एनएसयूआई ने आज अपना विरोध प्रदर्शन किया।

एनएसयूआई के शहर अध्यक्ष अमन सिन्हा ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने कुछ नियुक्तियों में निर्धारित मानकों का पालन नहीं किया है, जिससे न केवल विश्वविद्यालय की साख को ठेस पहुंची है बल्कि इसकी कार्यप्रणाली भी प्रभावित हुई है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय जैसे उच्च शिक्षण संस्थान में राजनीतिक दखल शैक्षिक वातावरण को दूषित करता है और इससे शिक्षा की गुणवत्ता और प्रशासनिक स्थिरता पर प्रतिकूल असर पड़ता है।

इस विरोध प्रदर्शन के दौरान शहर एनएसयूआई उपाध्यक्ष रोहित पांडेय, कार्तिकेय चतुर्वेदी, महासचिव प्रिंस पांडेय, विशाल बिंद, कृष्णा पांडेय, सचिव आदर्श गुप्ता, आकाश बिंद, जट्टू मौर्य, विशाल मौर्य समेत अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।


Related

डाक्टर 1215509000430140378

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item