कोतवाली परिसर में गिरा पुराना बरगद का पेड़, क्षेत्राधिकारी की बोलेरो क्षतिग्रस्त

जौनपुर। सोमवार सुबह जिले के मड़ियाहूं कोतवाली परिसर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब परिसर में खड़ा सैकड़ों साल पुराना विशालकाय बरगद का पेड़ अचानक गिर गया। यह घटना सुबह लगभग 5 बजे की है। गनीमत यह रही कि घटना के समय वहां कोई मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

बताया जा रहा है कि भारी बारिश के चलते पेड़ की जड़ें कमजोर हो गई थीं, जिसके चलते वह अचानक गिर पड़ा। इस हादसे में क्षेत्राधिकारी की सरकारी बोलेरो वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वाहन को ड्राइवर विजय यादव ने रोज़ की तरह कोतवाली परिसर में निर्धारित स्थान पर पार्क किया था। घटना के समय वाहन में कोई मौजूद नहीं था।

स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और परिसर की साफ-सफाई का निर्देश दिया। इस घटना ने विभागीय सतर्कता और सुरक्षा इंतजामों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि वर्षों पुराना यह पेड़ लंबे समय से कमजोर स्थिति में बताया जा रहा था।

फिलहाल राहत की बात यह है कि किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन इस घटना ने एक बार फिर प्राकृतिक आपदाओं के प्रति सतर्कता की आवश्यकता को रेखांकित किया है।


Related

डाक्टर 1951209393195109927

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item