दक्षिणमुखी हनुमान एवं शिव मन्दिर में हुआ विशाल भण्डारा

 भक्ति गीतों पर जमकर झूमे शिवभक्त, लगे गगनचुम्बी जयघोष

जौनपुर। कचहरी रोड पर शेषपुर में स्थित ऐतिहासिक एवं प्राचीन दक्षिणमुखी हनुमान एवं शिव मंदिर के प्रांगण में विशाल भण्डारा का आयोजन हुआ। पूरे विधि—विधान से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा, पाठ, हवन के साथ शाम को भण्डारा शुरू हुआ जो देर तक रात चला। इस मौके पर कार्यक्रम आयोजक गोलू निषाद ने कहा कि यह पवित्र मास देवों के देव महादेव का मास कहा जाता है, क्योंकि यह वही पवित्र मास है जिसमें माता गौरा भगवान शिव की पूजा करने में इतनी मग्न हो गयीं कि महादेव को अति प्रिय लगा। उस समय मलमास चल रहा था जिसे शिव जी ने उसे पुरूषोतम मास में परिवर्तित कर दिया। इसी क्रम में गुलशन निषाद ने कहा कि यह श्रावण मास पुरूषोतम मास है जिसे हम शिव मास भी कहा जायेगा। शिव के नाम पर मनुष्य जो भी करता है, वह पूर्ण का भागीदार होता है। इस दौरान जहां भक्ति गीतों पर शिवभक्त जमकर झूमे, वहीं गगनचुम्बी जयघोष से पूरा वातावरण गुंजायमान रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजकुमार निषाद, पिण्टू निषाद, अंकित, बब्बू, रामानन्द, प्रकाश निषाद, अजीत निषाद सहित तमाम लोगों का सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन मनी जी ने किया। अन्त में गोलू एवं गुलशन ने समस्त आगंतुकों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related

डाक्टर 1366090939845578755

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item