हथियारो की तस्करी!करने वाले गैंग का पर्दाफाश, असलहों के जखीरे के साथ दो गिरफ्तार
एसटीएफ लखनऊ और महराजगंज पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 04 पिस्टल, रिवॉल्वर, कारतूस, मोबाइल व बाइक बरामद
जौनपुर । जनपद की महराजगंज पुलिस और एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ की संयुक्त टीम ने डड़वा मोड़ के पास चेकिंग के दौरान दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए। दोनों अपराधी प्रतापगढ़ जनपद के निवासी हैं और हथियारों की तस्करी से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है।
यह कार्रवाई क्षेत्र में सक्रिय अवैध असलहा तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है, जिससे आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगेगा।
पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थानाध्यक्ष अमित कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में थाना महराजगंज पुलिस तथा एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ की टीम ने शुक्रवार को डड़वा मोड़ के समीप चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोका गया। तलाशी के दौरान उनके पास से भारी मात्रा में अवैध असलहे और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान
- प्रमोद तिवारी उर्फ बल्ली, पुत्र लालजी तिवारी, निवासी ग्राम उसरौली, पोस्ट पठकौली, थाना पट्टी, जनपद प्रतापगढ़
- राघवेन्द्र प्रताप सिंह, पुत्र रणविजय सिंह, निवासी ग्राम एवं पोस्ट ताला, थाना कंधई, जनपद प्रतापगढ़
दोनों के विरुद्ध थाना महराजगंज में मुकदमा अपराध संख्या 133/25, धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
संयुक्त पुलिस दल ने इन अपराधियों के कब्जे से निम्नलिखित वस्तुएं बरामद कीं:
- 04 पिस्टल (7.65 मिमी, मैगजीन सहित)
- 01 रिवॉल्वर (.32 बोर)
- 03 अतिरिक्त मैगजीन
- 04 जिंदा कारतूस (7.65 मिमी)
- 04 मोबाइल फोन
- 01 मोटरसाइकिल (नं0 UP 72 BU 9123)
बरामद असलहों की कीमत और स्रोत को लेकर जांच जारी है। इनका उपयोग किन आपराधिक घटनाओं में हुआ या होने वाला था, इसकी जानकारी भी खंगाली जा रही है।
Bhai hathiyo nahi hathiyaro ki taskari
जवाब देंहटाएं