नाबालिग लड़की को भगाने का आरोपी गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2025/07/blog-post_443.html?m=0
जफराबाद।क्षेत्र के हौज तिराहे से शनिवार को पुलिस ने नाबालिग लड़की को भगा कर ले जाने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।उसके साथ लड़की भी बरामद कर लिया।
क्षेत्र के दरीबा मुहल्ले के निवासी सोनू राजभर पुत्र दिनेश राजभर पड़ोस के गांव की एक नाबालिग लड़की को भगा ले गया था।17 जुलाई को लड़की की माँ ने सोनू के विरुध्द मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दिया था। चौकी प्रभारी राधेश्याम सिंह को सूचना मिली कि सोनू राजभर उक्त लडक़ी के साथ हौज तिराहे पर मौजूद है।वे तत्काल मय हमरहियो दुर्गेश पाण्डेय ,प्रियंका यादव के साथ मौके पर पहुंच गए।उन्होंने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।उसके साथ लड़की भी बरामद हो गयी।आरोपी का चालान भेज दिया गया तथा लड़की को परिजनों को सौंप दिया गया।