काम ठप देख भड़के डीएम,एक्सईएन को लगाई फटकार

जौनपुर। 
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने रविवार को तहसील सदर के मई गांव में जल जीवन मिशन के अंतर्गत बन रही पानी की टंकी के निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य को कई दिनों से ठप पाया, जिस पर उन्होंने गंभीर नाराजगी जताई।

जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए जल निगम ग्रामीण के एक्सईएन को निर्देशित किया कि कार्यस्थल का नियमित निरीक्षण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि संबंधित निर्माण कंपनी से समन्वय स्थापित कर श्रमिकों की संख्या बढ़ाई जाए तथा कार्य को तेजी के साथ पूरा किया जाए। अन्यथा की स्थिति में प्रतिकूल संज्ञान लिया जाएगा।

उन्होंने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिया कि कार्य को तुरंत शुरू कराया जाए और समयबद्ध रूप से इसे पूरा कराकर ग्रामीणों को जल्द से जल्द शुद्ध पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

निरीक्षण के समय संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।


Related

JAUNPUR 5626065904173011777

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item