तमंचा व कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार, पूर्व में भी दर्ज हैं मामले
https://www.shirazehind.com/2025/07/blog-post_485.html?m=0
जौनपुर। थाना सिकरारा पुलिस ने एक शातिर अभियुक्त को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम गोसाईगंज वफासला के पास से आरोपी निखिल सिंह पुत्र पंकज सिंह निवासी ग्राम खानापट्टी, थाना सिकरारा को एक तमंचा .315 बोर और दो जिंदा कारतूस के साथ धर दबोचा।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ मु.अ.सं. 256/2025 धारा 3/25 आयुध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय भेज दिया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त निखिल सिंह का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। वर्ष 2025 में उस पर पहले से एक मामला मु.अ.सं. 10/2025 के तहत धारा 115(2)/117(2)/324(4)/351(2)/352 बीएनएस में पंजीकृत है।