सात माह में दूसरी त्रासदी: एक और भाई ने की आत्महत्या
मानसिक तनाव या पारिवारिक कलह? पुलिस कर रही जांच, इलाके में फैली सनसनी
जफराबाद (जौनपुर)। स्थानीय कस्बे के नासही मोहल्ले में बुधवार देर शाम एक दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया। एक ही परिवार में सात माह के भीतर दूसरी बार आत्महत्या की घटना सामने आई है। 32 वर्षीय युवक दुर्गेश सोनी पुत्र स्व. ओमप्रकाश सेठ ने अपने मकान के कमरे में पंखे से चादर के सहारे फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। इससे पहले, उसके छोटे भाई मनोज सोनी ने भी 24 दिसंबर 2024 को आत्महत्या कर ली थी।
जानकारी के अनुसार, दुर्गेश की पत्नी लगभग 10 दिन पहले अपने दोनों बच्चों के साथ मायके चली गई थी, और वह घर में अकेला था। बुधवार की शाम उसकी मां उषा देवी जब कमरे के पास पहुंची तो देखा कि दुर्गेश पंखे से लटका हुआ है। घबराई मां ने तुरंत घर में मौजूद चिकित्सक को बुलवाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम को बुलवाया। टीम ने करीब एक घंटे तक कमरे की बारीकी से जांच करते हुए आवश्यक साक्ष्य जुटाए, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
गौरतलब है कि इसी परिवार के मनोज सोनी ने भी बीते दिसंबर में रहस्यमयी परिस्थिति में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। अब दुर्गेश की मौत ने पूरे मोहल्ले को स्तब्ध कर दिया है। लोग घटना के पीछे के कारणों को लेकर तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं—कहीं पारिवारिक कलह, आर्थिक तंगी, या मानसिक अवसाद इसका कारण तो नहीं?
पड़ोसियों का कहना है कि दुर्गेश पिछले कुछ समय से चुपचाप और तनावग्रस्त दिखाई देता था। पत्नी के जाने के बाद से वह और अधिक गुमसुम हो गया था।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है। थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह ने कहा कि हर पहलू की जांच की जा रही है, मृतक के मोबाइल फोन, डायरी और परिजनों से पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
चिंता का विषय बनती आत्महत्याएं
एक ही परिवार के दो सदस्यों द्वारा आत्महत्या जैसी दुखद घटनाएं समाज के लिए चिंता का विषय हैं। यह न केवल मानसिक स्वास्थ्य की अनदेखी को दर्शाता है, बल्कि ऐसे परिवारों को समय रहते काउंसलिंग, सहयोग और सहानुभूति की आवश्यकता भी उजागर करता है।
✍️ संवाददाता – विशेष रिपोर्ट, जफराबाद से