इलाज के दौरान मासूम अयान की मौत, मेडिकल माफिया की भूमिका पर उठे सवाल?

 सीने में लगी गोली, वाराणसी में इलाज के दौरान तोड़ा दम; दो दिन तक छिपाई गई घटना

जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र में बीते शुक्रवार को हुई एक रहस्यमयी गोलीकांड में घायल दस वर्षीय मासूम अयान की गुरुवार की शाम वाराणसी में उपचार के दौरान मौत हो गई। यह घटना जितनी दुःखद है, उतनी ही संदिग्ध, पेचीदा और झकझोर देने वाली भी है। मासूम को गोली कैसे लगी, किसने मारी, और फिर क्यों दो दिनों तक घटना को छुपाया गया – ये तमाम सवाल अब इलाके में चर्चा का विषय बने हुए हैं।

दस वर्षीय अयान, शाहगंज के उसरेहटा गांव निवासी अबूशाद जेसीबी का पोता था। शुक्रवार को वह शाहगंज कस्बे में स्थित अपने किसी रिश्तेदार के घर गया था। तभी, अचानक उसके सीने में गोली लग गई। गोली कैसे चली, यह अब तक साफ नहीं हो सका है।

घायल होने के बाद परिवारवालों ने उसे बिना पुलिस को सूचना दिए खेतासराय के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद जौनपुर के नईगंज स्थित एक और निजी अस्पताल में उसे स्थानांतरित कर दिया गया। वहां पूरी रात इलाज होता रहा, लेकिन न पुलिस को सूचना दी गई, न ही कोई कानूनी औपचारिकता पूरी की गई।

जब उसकी हालत और बिगड़ी तो परिजनों ने आनन-फानन में उसे वाराणसी रेफर कर दिया। यहीं पर बनारस के एक डॉक्टर ने संदेह जताते हुए मामले की जानकारी एसपी जौनपुर को दी, तब जाकर पुलिस हरकत में आई और हकीकत सामने आई।

मेडिकल माफिया की भूमिका बनी संदेह के घेरे में

इस पूरे घटनाक्रम में खेतासराय के एक चर्चित निजी अस्पताल के डॉक्टर की भूमिका गंभीर रूप से संदिग्ध मानी जा रही है। स्थानीय सूत्रों की मानें तो यह डॉक्टर मेडिकल माफिया के रूप में कुख्यात है और उसके खिलाफ पूर्व में भी कई शिकायतें सामने आ चुकी हैं।

  • गोली जैसे गंभीर अपराध में बिना एफआईआर और पुलिस सूचना के इलाज किया गया
  • घटना को छुपाया गया, जिससे सबूत मिटाने की आशंका जताई जा रही है
  • हालत बिगड़ने पर मामले से पल्ला झाड़ते हुए बच्चे को अन्य अस्पताल रेफर कर दिया गया

यदि पुलिस निष्पक्ष जांच करे तो उक्त डॉक्टर और संबंधित अस्पताल के खिलाफ गंभीर कार्रवाई संभव है।

गोली कैसे लगी? मामला अब भी रहस्य

घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं।
कुछ लोग कह रहे हैं कि जिस घर में अयान गया था वहां किसी युवक के पास अवैध असलहा था और खेल-खेल में गोली चल गई।
वहीं कुछ लोगों का कहना है कि यह पुरानी रंजिश और बदले की भावना का नतीजा हो सकता है।

पुलिस फिलहाल सभी संभावनाओं पर जांच कर रही है। शाहगंज पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की तह तक जाने का दावा किया है।

अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या जिला प्रशासन और पुलिस इस मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सजा दिलाएगी, या रसूख और सत्ता के दबाव में यह मामला एक और फाइल बनकर अलमारी में बंद हो जाएगा


Related

डाक्टर 292047611129274385

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item