अमान्य स्कूलों पर बीईओ और थानाध्यक्ष की छापेमारी, दो विद्यालय बंद, तीन को चेतावनी

सिकरारा (जौनपुर)। अमान्य रूप से संचालित हो रहे स्कूलों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए मंगलवार को खंड शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार सिंह और थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह की संयुक्त टीम ने पांच विद्यालयों पर औचक निरीक्षण किया। इस कार्रवाई से क्षेत्र में संचालित अमान्य विद्यालयों के संचालकों में हड़कंप मच गया।

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कुछ विद्यालयों को केवल कक्षा आठ तक की मान्यता प्राप्त है, जबकि वहां हाईस्कूल और इंटरमीडिएट स्तर तक की कक्षाएं संचालित हो रही थीं। इस गंभीर अनियमितता के चलते दो विद्यालयों को तत्काल बंद कराया गया, वहीं तीन अन्य स्कूलों को नोटिस देकर कड़ी चेतावनी दी गई कि भविष्य में यदि दोबारा इस प्रकार की गतिविधि पाई गई, तो उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर एक लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा।

टीम सबसे पहले सर्वोदय जूनियर हाईस्कूल, ताहिरपुर पहुंची, जहां आठवीं तक मान्यता के बावजूद हाईस्कूल स्तर तक की कक्षाएं संचालित मिलीं। बीईओ ने छात्रों को मान्यता प्राप्त विद्यालय में नामांकन कराने की सलाह दी और संचालक को चेतावनी दी।

इसके बाद एसएस पब्लिक स्कूल, भरथीपुर का निरीक्षण किया गया। सूचना के अनुसार ऊपरी कक्षाएं संचालित होने की आशंका थी, हालांकि टीम के पहुंचने पर वहां केवल मान्यता प्राप्त कक्षाएं ही पाई गईं। प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया कि आगे कोई उल्लंघन न हो।

टीम जब विजय पब्लिक स्कूल, सिकंदरा पहुंची, तो वहां सभी कक्षाएं अंदर से बंद थीं। काफी देर तक दरवाजा न खोलने पर खिड़की से झांक कर देखा गया तो भीतर छात्र पढ़ते हुए पाए गए। यहां भी केवल आठवीं तक की मान्यता है, जबकि कक्षाएं इंटर तक चल रही थीं। विद्यालय को नोटिस देकर आगे की कार्रवाई के लिए चेतावनी दी गई।

इसके अतिरिक्त, दो अन्य अमान्य विद्यालयों को जब निरीक्षण की सूचना मिली, तो वे पहले से ही बंद पाए गए।

खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि ब्लॉक क्षेत्र में कुल 11 अमान्य विद्यालयों की सूची तैयार की गई है और सभी को पहले ही नोटिस भेजा जा चुका है। निर्देश दिए गए हैं कि यदि अमान्य कक्षाएं तत्काल बंद नहीं की गईं और बच्चों को मान्यता प्राप्त विद्यालयों में स्थानांतरित नहीं किया गया, तो कठोर कार्रवाई के साथ एक लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा।


Related

गाजीपुर 8102931667570217823

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item