जिलाधिकारी ने आकांक्षा हाट/संपूर्णता अभियान का किया शुभारंभ, किसानों को जैविक खेती अपनाने का आह्वान
जौनपुर। शासन के निर्देशानुसार जिले में 28 जुलाई से 2 अगस्त 2025 तक चल रहे आकांक्षा हाट/संपूर्णता अभियान कार्यक्रम के दूसरे दिन मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने दीप प्रज्वलन और फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया और बेसिक शिक्षा विभाग के बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना की।
जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि नीति आयोग के निर्देश पर जनपद के रामपुर व मछलीशहर विकास खंड को आकांक्षात्मक विकास खंड के रूप में चयनित किया गया है। आज का यह कार्यक्रम विशेष रूप से किसानों को समर्पित है। उन्होंने किसानों को जैविक खेती, फल, फूल, सब्जी की खेती और पशुपालन अपनाने की अपील करते हुए कहा कि कृषि आधारित अर्थव्यवस्था में कृषकों की भूमिका सर्वोपरि है।
उप निदेशक कृषि हिमांशु पांडेय ने बताया कि मछलीशहर में 58,117 किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिला है। साथ ही 1,475 किसानों के मृदा परीक्षण किए गए और लक्ष्य से अधिक 4 एफपीओ (कृषक उत्पादक संगठन) बनाए गए हैं। वहीं, रामपुर में 45,265 किसानों को सम्मान निधि का लाभ मिला है, 1,475 किसानों का मृदा परीक्षण हुआ और 6 एफपीओ गठित किए गए हैं।
कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिक डॉ. सुरेश कन्नौजिया ने डीएसआर (डायरेक्ट सीडेड राइस) विधि से धान की खेती पर विस्तृत जानकारी दी। वहीं डिप्टी पीडी आत्मा डॉ. रमेश चंद्र यादव ने किसानों को कृषि विभाग की योजनाओं, प्राकृतिक एवं जैविक खेती, खरीफ फसलों की उत्पादकता बढ़ाने की आधुनिक तकनीकों से अवगत कराया।
कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों व फ्रंटलाइन वर्कर्स को जिलाधिकारी द्वारा पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख ने किया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, परियोजना निदेशक के.के. पांडेय, जिला विकास अधिकारी मीनाक्षी देवी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डॉ. अरुण यादव समेत सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।