खराब ट्रांसफार्मर बदलवाने को लेकर उपभोक्ता बैठा धरने पर, बारिश में भीगता रहा अहियापुर विद्युत स्टोर पर

जौनपुर। विद्युत विभाग की लापरवाही से नाराज़ एक उपभोक्ता ने मंगलवार को अहियापुर विद्युत ट्रांसफार्मर स्टोर पर बरसात के बीच भीगते हुए धरना दे दिया। बक्शा ब्लॉक के खुशहूपुर गांव निवासी युवा समाजसेवी संदीप यादव ने खराब ट्रांसफार्मर न बदले जाने पर यह अनोखा विरोध दर्ज कराया।

संदीप यादव ने बताया कि उनके गांव की विद्युत आपूर्ति गोरियापुर नौपेड़वा पावर हाउस के अंतर्गत दरियावगंज फीडर से होती है। गांव में लगा 63 केवीए का ट्रांसफार्मर 23 जुलाई को जल गया, जिसकी शिकायत अगले दिन 24 जुलाई को दर्ज कराई गई। लेकिन जेई द्वारा पीआर (प्रोटोकॉल रजिस्टर) लेट बनाया गया, जिससे कार्य में देरी होती रही।

उन्होंने बताया कि 26 जुलाई को बुलाए जाने पर जब वह अहियापुर पहुंचे, तो दो दिन बाद आने को कहा गया। पुनः 29 जुलाई को पहुंचे तो फिर दो दिन बाद बुला लिया गया। इससे आक्रोशित होकर उन्होंने स्टोर के बाहर तेज बारिश में भीगते हुए धरना शुरू कर दिया।

संदीप यादव ने कहा, “अब मैं यही बैठा रहूंगा जब तक ट्रांसफार्मर नहीं मिल जाता। विभाग की इस कार्यप्रणाली से आजिज आ चुका हूं।”

इस घटना ने विभागीय अनदेखी और ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति की बदहाली को एक बार फिर उजागर कर दिया है।


Related

डाक्टर 3938098895089810774

एक टिप्पणी भेजें

  1. J.E फैज मनमानी तरीके से अपनी दुकान चलाते है।उनका मन जिसको होगा उसको देंगे नहीं होगा तो नहीं देंगे।

    जवाब देंहटाएं

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item