ईशापुर गांव पहुंची विश्व गायत्री परिवार की कलश यात्रा
https://www.shirazehind.com/2025/07/blog-post_591.html?m=0
सुइथाकला, जौनपुर। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के संयोजकत्व में अखंड ज्योति और वंदनीया माता के जन्म शताब्दी वर्ष 2026 में आयोजित होने वाले पूर्णाहुति समारोह के उपलक्ष्य में ज्योति कलश रथयात्रा हरिद्वार से चलकर ईशापुर गांव पहुंची। कलश रथ के साथ पधारे शांतिकुंज हरिद्वार के ऋषिपुत्रों द्वारा उपस्थित ग्रामवासी भाइयों और शक्ति स्वरूपा देवियों को गायत्री मंत्र, सनातन परंपरा, परोपकार, श्रमशीलता, गुरु आज्ञा पालन, नैतिक मूल्यों, नर और नारी की समानता, नारी शक्ति सम्मान और राष्ट्रीय एकता को सशक्त बनाने के सूत्रों की जानकारी दी गयी। उपस्थित समूह ने ज्योति कलश का पूजन और आरती किया। जनपद में शाहगंज तहसील के रथयात्रा प्रभारी प्रभाकर त्रिपाठी, सुरेश चन्द्र पाण्डेय, अवधेश सिंह आदि ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर आरपी सिंह, दयाशंकर दुबे, देवेश सिंह, रमेश मिश्र, शाश्वत मिश्र, सर्वज्ञ मिश्र सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।