पुराने विवाद में अधेड़ को पीटकर किया घायल, बहू और नातिन भी चपेट में, चार नामजद
https://www.shirazehind.com/2025/07/blog-post_787.html?m=0
जफराबाद (जौनपुर)। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के शिवापार गांव में एक पुराने पारिवारिक विवाद ने रविवार रात हिंसक रूप ले लिया। गांव निवासी महेंद्र यादव (52) को उनके ही पट्टीदारों ने उस समय मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जब वे अपने घर के बाहर बैठकर भोजन कर रहे थे।
पीड़ित महेंद्र यादव का अपने पट्टीदार राजेंद्र से काफी समय से विवाद चल रहा है। रविवार रात राजेंद्र के पुत्र संजय, संदीप, राहुल और प्रदीप मौके पर पहुंचे और अचानक लाठी-डंडों से महेंद्र यादव पर हमला बोल दिया। शोर सुनकर बीच-बचाव के लिए दौड़ी उनकी बहू ललिता और नातिन को भी हमलावरों ने नहीं बख्शा और धक्का-मुक्की में उन्हें भी चोटें आ गईं।
घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने पीड़ित महेंद्र की तहरीर पर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।