राष्ट्रवादी नौजवान सभा की पहली बैठक में राष्ट्र निर्माण को लेकर लिए गए अहम फैसले

भगत सिंह के विचारों को बनाया केंद्रबिंदु, युवाओं ने लिया सामाजिक समरसता का संकल्प

जौनपुर। राष्ट्रवादी नौजवान सभा की प्रथम बैठक शनिवार को लाइनबाजार स्थित जिला पंचायत के डाक बंगले में राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुई। बैठक का मूल उद्देश्य युवाओं को राष्ट्र निर्माण, सामाजिक कर्तव्य और देशभक्ति के मूल्यों से जोड़ना रहा।

बैठक को संबोधित करते हुए श्री नवीन सिंह ने कहा, “देशभक्त युवा ही राष्ट्र की सच्ची पूंजी हैं। उनका योगदान ही भारत को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाएगा।”

सभा के प्रबंधक प्रमोद शुक्ला ने सरकार से मांग की कि शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाएं आमजन को सस्ती दरों पर सुलभ कराई जाएं।

जिला संरक्षक अशोक सिंह सेउर ने युवाओं से शिक्षा, कौशल विकास, उद्यमिता और सामाजिक सेवा जैसे क्षेत्रों में भागीदारी बढ़ाने का आह्वान किया।

बैठक में क्रांतिकारी भगत सिंह के विचारों को प्रमुखता से रखा गया। जिलाध्यक्ष साजन शर्मा ने कहा, “भगत सिंह का जीवन आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। हमें उनके बलिदान को याद रखते हुए राष्ट्रहित में एकजुट होकर काम करना होगा।”

बैठक में मौजूद युवाओं ने देश की एकता, अखंडता और सामाजिक समानता को मजबूती देने के लिए ठोस कदम उठाने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने भगत सिंह के लेखों और भाषणों का उल्लेख करते हुए युवाओं को सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जागरूक और सक्रिय रहने की अपील की।

कार्यक्रम के अंत में कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि स्वरूप दो मिनट का मौन रखा गया।
संचालन अशोक सिंह ने किया।

इस अवसर पर पुष्पेंद्र सिंह, डॉ. अब्बासी, रमेश बिंद, पिंटू चौहान, उत्कर्ष सिंह, राजू यादव, नितेश कन्नौजिया समेत कई युवाओं की उपस्थिति रही।


Related

JAUNPUR 4710537080187467307

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item