प्रधानपति बीरेन्द्र यादव फिर आया कानून के शिकंजे में, अवैध असलहे संग गिरफ्तार

 32 बोर की पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ पुलिस ने दबोचा, दर्ज हैं 18 संगीन मुकदमे

जौनपुर (गौराबादशाहपुर)। ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव हत्याकांड के आरोपियों को सजा दिलाने के लिए संघर्ष करने वाले  कबीरूद्दीनपुर गांव के प्रधानपति बीरेन्द्र यादव एक बार फिर कानून के शिकंजे में आ गए हैं। शनिवार को गौराबादशाहपुर पुलिस ने उन्हें अवैध पिस्टल और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ 18 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या, गैंगस्टर, एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर धाराएं शामिल हैं।

गौराबादशाहपुर थाने के उपनिरीक्षक अरविन्द कुमार यादव के नेतृत्व में टीम ने लिलहा पुलिया के पास से बीरेन्द्र यादव को धर दबोचा। उनके कब्जे से एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल (UP62 AV 9128), 32 बोर की पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

गिरफ्तारी के बाद बीरेन्द्र यादव ने पुलिस पूछताछ में अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा कि वह अपनी सफाई न्यायालय में अधिवक्ता के माध्यम से देंगे।

बीरेन्द्र यादव का आपराधिक इतिहास खौफनाक

बीरेन्द्र यादव पर दर्ज पुराने मामलों की सूची बेहद लंबी और गंभीर है। उन पर हत्या, गैंगस्टर एक्ट, धोखाधड़ी, बलवा, छेड़खानी, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस, और गुंडा एक्ट जैसी धाराओं के अंतर्गत कुल 18 मुकदमे दर्ज हैं। वर्ष 2014 से लेकर 2025 तक उन्होंने विभिन्न थानों में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया है।


Related

डाक्टर 4642109182160788129

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item