दर्दनाक हादसा: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंदा, मौत
बाज़ार से घर लौटते समय हुआ हादसा
खेतासराय(जौनपुर) । स्थानीय थाना क्षेत्र के शाहापुर में गुरुवार की रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया । आननफानन में ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने अस्प्ताल पहुँचाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । युवक अपने ननिहाल में परिवार समेत रहता था । वह स्थानीय क़स्बा खेतासराय से घर लौट रहा था। पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पीएम के लिए भेज दिया । सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया ।विवरण के मुताबिक अनिल यादव (36) मूलरूप से आजमगढ़ जिले के पवई थाना क्षेत्र के अवराडार का निवासी है । वह अपने ननिहाल जमदहा(दुलीपुर) में परिवार के साथ रहता है । करीब 8:30 बजे शाहापुर भट्टा के समीप बाज़ार से लौट समय दीदारगंज मार्ग की तरफ़ तेज़ रफ़्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी । ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने नगर के एक निजीय अस्पताल पहुँचाया । अनिल की मौत से अस्प्ताल से लेकर घर तक परिजनों के करुण क्रंदन से गांव में मातम का माहौल है । अचानक सड़क हादसे में युवक की मौत से हर कोई स्तब्ध दिखा । पुलिस मामले की तफ़्तीश कर रही है ।
थानाध्यक्ष रामाश्रय रॉय ने बताया कि अज्ञात वाहन से हुई हादसे में युवक के शव को पीएम के लिए भेजा गया है । सीसी टीवी फुटेज के माध्यम से आरोपी वाहन चालक की छानबीन की जा रही है ।