सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र स्थित राष्ट्रीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सुजानगंज द्वारा सुजानगंज में तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा महाविद्यालय से प्रारम्भ होकर गौरीशंकर मंदिर होते हुए पुनः महाविद्यालय में आकर समाप्त हूई। यात्रा में उपस्थित छात्र छात्राओं ने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर भारत माता की जय, वंदे मातरम जैसे देशभक्ति जयकारों का जयघोष किए। यात्रा में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ प्राचार्य लाल बहादुर यादव, जितेन्द्र चौबे, कृष्ण कुमार उपाध्याय सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।इस प्रकार का दूसरा खंड विकास अधिकारी कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा का संचालन ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि श्रीप्रकाश शुक्ल तथा खंड विकास अधिकारी राकेश मिश्रा द्वारा किया गया। यात्रा में मुकेश पाण्डेय, राधेश्याम यादव, मुकेश गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें