विधायक जगदीश नारायण राय ने किया सिरकोनी–रसैना सड़क चौड़ीकरण का लोकार्पण, क्षेत्रवासियों को मिली बड़ी सौगात
जफराबाद (जौनपुर)। क्षेत्रवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग सोमवार को पूरी हो गई। वाराणसी–लखनऊ राजमार्ग से जुड़ने वाली सिरकोनी बाजार से रसैना मार्ग का भव्य लोकार्पण जफराबाद विधायक जगदीश नारायण राय ने फीता काटकर किया।
यह वही सड़क है, जिसका चौड़ीकरण वर्षों से स्थानीय लोगों की मांग रहा था। संकरी सड़क के कारण न केवल बड़े वाहनों का आवागमन बाधित होता था, बल्कि आमजन को भी आए दिन जाम व दुर्घटनाओं जैसी समस्याओं से दो-चार होना पड़ता था।
13 करोड़ 45 लाख की लागत से बना आधुनिक मार्ग
विधायक श्री राय ने विधानसभा में सिरकोनी से रसैना, जगतगंज, सिकरारा ब्लॉक व कुल्हनामऊ मार्ग के चौड़ीकरण का प्रस्ताव रखा था। उनकी पहल पर शासन ने करीब नौ किमी लंबे इस मार्ग के चौड़ीकरण हेतु 13 करोड़ 45 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की। निर्माण कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा होने के बाद अब यह मार्ग पूरी तरह से सुदृढ़ और चौड़ा हो चुका है।
लोकार्पण अवसर पर विधायक ने कहा कि यह सड़क न केवल लोगों की सुविधा बढ़ाएगी, बल्कि क्षेत्रीय व्यापार और सामाजिक संपर्क को भी नई दिशा देगी। उन्होंने कहा कि "यह मार्ग हजारों लोगों की जीवनरेखा है। पहले लोग संकरी सड़क पर जाम और हादसों से परेशान रहते थे। अब चौड़ीकरण होने से बड़े वाहनों से लेकर छोटे वाहनों तक का आवागमन सुगम हो गया है।"
इस मौके पर क्षेत्र के लोग उत्साहपूर्वक उपस्थित रहे। लोकार्पण कार्यक्रम में उमाशंकर पाठक, नंदलाल यादव, रुस्तम खान उर्फ मक्कू, बच्चू लाल यादव, तौफिक अहमद, मनोज यादव, सीपी राजभर, अशोक यादव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण, व्यापारी और समाजसेवी मौजूद रहे।
क्षेत्रवासियों ने विधायक का आभार जताते हुए कहा कि चौड़ी सड़क बनने से न केवल यातायात सुगम हुआ है, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापारिक गतिविधियों में भी नई ऊर्जा का संचार होगा।