तीन युवाओं की मौतों के बाद जागे युवा कल्याण मंत्री, समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दी चेतावनी

जौनपुर। विगत दिनों मछलीशहर पड़ाव पर करेंट की चपेट में आने और सीवर लाइन में बह जाने से एक युवती समेत तीन युवाओं की दर्दनाक मौत के बाद युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव हरकत में आ गए। इस हादसे को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विद्युत विभाग, जल जीवन मिशन, नगर पालिका सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और सड़कों को चुस्त-दुरुस्त करने, जर्जर बिजली के तार-पोल बदलने तथा खुले ट्रांसफार्मरों को ढकने के सख्त निर्देश दिए।

बैठक में राज्यमंत्री ने निर्देश दिया कि जिन विभागों द्वारा सड़कें खोदकर कार्य किए जा रहे हैं, वे आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें ताकि अन्य विभागों की सेवाएं बाधित न हों। यदि गैस एजेंसियां या अन्य कार्यदायी संस्थाएं सड़क खोदने के बाद उसे बहाल नहीं करती हैं तो उनकी सिक्योरिटी मनी जब्त की जाएगी।

राज्यमंत्री ने अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी को आदेश दिया कि जिले की सभी सड़कों को तत्काल गड्ढा मुक्त कराएं, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जल निगम के अधीक्षण अभियंता से सीवर कार्य और सड़क रिस्टोरेशन की जानकारी लेते हुए उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर काम शेष है, उसकी अद्यतन सूची शीघ्र उपलब्ध कराएं।

उन्होंने डूडा विभाग को निर्देश दिया कि जब तक सीवर, बिजली और गैस जैसी आवश्यक परियोजनाओं के कार्य पूरे न हो जाएं, तब तक सड़क निर्माण का कार्य शुरू न किया जाए। वहीं जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्यदायी संस्थाओं एफकॉन और वेलस्पन से दो माह में हुई प्रगति का विस्तृत ब्यौरा मांगा गया।

विद्युत विभाग की समीक्षा में मंत्री ने कहा कि युद्ध स्तर पर चिन्हित कर जर्जर तार और पोल बदले जाएं। खुले में रखे ट्रांसफार्मरों को ढकने का काम प्राथमिकता से किया जाए। साथ ही नगर पालिका को निर्देशित किया गया कि नालों की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए ताकि जलजमाव की स्थिति उत्पन्न न हो।

उन्होंने डेंगू, मलेरिया और अन्य संक्रामक बीमारियों की रोकथाम हेतु फॉगिंग मशीन, झाड़ियों की कटाई और जनजागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया। मंत्री ने स्पष्ट कहा कि नगर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था नियमित और प्रभावी ढंग से होनी चाहिए।

बैठक के अंत में राज्यमंत्री ने सभी विभागाध्यक्षों को चेताया कि छोटे-बड़े सभी कार्य समयबद्ध तरीके से पूरे हों, लापरवाही मिलने पर जिम्मेदार अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई तय है।

इस अवसर पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा मौर्या, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।


Related

डाक्टर 1766836378028552764

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item