चरित्र-निर्माण, आत्म-विकास व समाज-सेवा का शिक्षकों ने लिया प्रण
https://www.shirazehind.com/2025/09/blog-post_96.html?m=0
हमारा विद्यालय–हमारा स्वाभिमान' की जिले में धूम
जौनपुर। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के आह्वान पर “हमारा विद्यालय–हमारा स्वाभिमान” संकल्प कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के नेतृत्व में सोमवार को जनपद के 1675 परिषदीय व मान्यता प्राप्त विद्यालयों में बड़े ही उमंग और जोश के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने मिलकर यह संकल्प लिया कि वे अपने विद्यालय को स्वच्छ, अनुशासित, हरित और प्रेरणास्पद बनाए रखने में सहयोग करेंगे।राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला संयोजक सत्येंद्र सिंह राना व उनकी टीम के विशेष पहल पर जिले में संकल्प के दौरान सभी ने विद्यालय की सम्पत्ति और समय को राष्ट्रधन मानते हुए उसके संरक्षण और विवेकपूर्ण उपयोग का वचन दिया। साथ ही विद्यालय में भेदभाव रहित, समभाव और सहयोगपूर्ण वातावरण निर्मित करने पर जोर दिया। शिक्षकों और विद्यार्थियों ने शिक्षा को केवल ज्ञान का साधन न मानकर, चरित्र-निर्माण, आत्म-विकास और समाज-सेवा का माध्यम मानने का प्रण लिया गया। विद्यालय को मात्र एक संस्था नहीं, बल्कि संस्कार, सेवा और समर्पण का तीर्थ मानते हुए उसका गौरव बढ़ाने हेतु निरंतर प्रयास करने का सामूहिक संकल्प लिया गया। यह कार्यक्रम शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक सोच और विद्यालय के प्रति आत्मीयता को प्रकट करता है जो भावी पीढ़ियों को एक नए मार्ग की ओर अग्रसर करेगा।
यह कार्यक्रम जिला व ब्लॉक के समस्त पदाधिकारी व सदस्य समस्त और समस्त शिक्षा अधिकारियों के सहयोग से संपन्न हुआ। अंत में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला संयोजक सत्येंद्र सिंह राणा ने सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक व शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं का आभार प्रकट किया। सह संयोजक केशव प्रसाद सिंह, डॉ अभिषेक सिंह, डॉ ज्ञान प्रकाश उपाध्याय, डॉ मधुलिका, डॉ अरविंद प्रकाश सिंह, शिवम सिंह, प्रीति श्रीवास्तव सहित अन्य ने विशेष सहयोग प्रदान किया।
ब्लाक स्तर पर हुये भव्य कार्यक्रम
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला संयोजक सत्येंद्र सिंह की विशेष पहल पर जनपद के सभी 21 ब्लॉकों में प्रत्येक ब्लॉक संयोजक हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम बेहद सफल रहा। कार्यक्रम के सह संयोजक राकेश सिंह मड़ियाहूं, आशीष मौर्य सिकरारा, आशीष सिंह शाहगंज, राजेश सिंह सूइथाकला, राकेश कुमार खुटहन, सतीश चंद्र मौर्य करंजाकला, पंकज सिंह धर्मापुर, आशीष श्रीवास्तव सिरकोनी, योगेंद्र सिंह रामनगर, भैयालाल वर्मा बरसठी, उमेश वर्मा मछलीशहर, ओम प्रकाश गुप्ता बदलापुर, पुष्कर मिश्र मुंगराबादशाहपुर, संजय सिंह जलालपुर और अशोक सिंह डोभी राम सिंह यादव महाराजगंज के माध्यम से संपन्न हुआ।