कलेक्ट्रेट सभागार में महात्मा गांधी व अमर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

जौनपुर।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सम्मान में एवं देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों की स्मृति में शुक्रवार को शहीद दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा स्वतंत्रता संग्राम के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके पश्चात सभी ने दो मिनट का मौन रखकर देश के लिए बलिदान देने वाले वीर सपूतों को नमन किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि आने वाली पीढ़ियों को देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने सभी से महात्मा गांधी के आदर्शों और वीर शहीदों के पदचिन्हों पर चलने का आह्वान करते हुए ईमानदारी एवं जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों के निर्वहन की अपील की।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (भू-राजस्व) अजय अंबष्ट, नगर मजिस्ट्रेट इन्द्र नन्दन सिंह सहित कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 8064608485529671650

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item