अब नही बटेगा लैपटॉप !

लखनऊ। भूतत्व एवं खनिकर्म मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति ने लैपटाप और बेरोजगारी भत्ता जैसी योजनाएं बंद करने की बात कही है। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि जिनको लाभ मिला उनका वोट सपा को तो मिला नहीं। प्रजापति ने कहा कि सरकार मुस्लिमों के कब्रिस्तानों की घेराबंदी कराने की योजना को भी बंद करने पर विचार कर रही है । अमेठी के गौरीगंज सम्मेलन में मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति ने कहा कि चुनाव में हम अपने काम को जनता के सामने नहीं रख पाए और हमें हार का सामना करना पड़ा। लैपटाप और बेरोजगारी भत्ता देने की योजना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जिन लोगों को इन योजनाओं का लाभ मिला, उन्होंने साथ नहीं दिया। यह आत्ममंथन का समय है। कन्या विद्याधन, पढ़े बेटियां बढ़े बेटियां जैसी योजनाएं भी बंद करने की सोच रहे हैं। उन्होंने साफ किया कि सरकार का फोकस अब सिर्फ सड़क, पानी और बिजली पर रहेगा। मंत्री, भूतत्व एवं खनिकर्म गायत्री प्रसाद प्रजापति ने कहा कि सरकार ने लैपटाप बांटे। बेरोजगारी भत्ता दिया, जिसका प्रचार तक नहीं किया गया। कई लाभार्थियों ने लैपटाप का इस्तेमाल दूसरे दलों के प्रचार में किया। ऐसी योजनाओं के स्थान पर सरकार बिजली, पानी और सड़क पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा। जिन योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है, उन पर पुनर्विचार की जरूरत है। यह मेरी निजी राय है। सरकार समाजवादी पेंशन योजना शुरू हुई। फार्म भरे जा रहे हैं, अगर इसका ठीक से प्रचार नहीं हुआ तो विपक्षी उसका भी लाभ लेने की कोशिश करेंगे। हमे इसे रोकना होगा।

Related

खबरें 1625139764044431933

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item