कर्ज डूबे व्यक्ति ने पत्नी के ऊपर दूध फेंकर खुद झूल गया फासी के तख्ते पर

 जौनपुर जिले के सरायखाजा थाना क्षेत्र घमौर गांव में कर्ज में डूबे एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के ऊपर खौलता हुआ दूध फेकने के बाद खुद फसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया है उसकी पत्नी का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा । उधर गांव में मातम पसरा है स्थानीय नागरिको ने चंदा जुटाकर अंतिम सस्कार कर किया।
जौनपुर के सरायखाजा थाना क्षेत्र के घमौर गांम के निवासी मन्ना लाल राम यादव की आर्थिक स्थिति काफी नाजुक थी। इसके पास मात्र 15 विस्वा जमीन थी जिसमे 5 विसवा बेच दिया और बाकी बची जमीन को गिरवी रखकर अपने पांच बच्चो  बच्चों के पालन पोषण और लड़कियों की शादी के लिए कई लोगों से कर्ज ले रखा था। सूदखोर उस पर पैसा वापस करनें का दबाव डाल रहे। कल शाम को भी एक सूदखोर उसके घर पहुंचकर पैसा वापस करनें का दबाव बनाया था। उसके बाद घर में पति पत्नी के बीच विवाद होने लगा। बात इतना बढ़ गया कि मन्ना नें पत्नी के ऊपर खौलता हुआ दूध फेकने के बाद खुद फासी के तख्ते पर झूल गया। आत्म हत्या और पत्नी की हत्या का प्रयास करनें की खबर मिलते ही पूरें गांव में कोहराम मच गया। गांव के लोग आनन फानन में पत्नी को जिला अस्पताल पहुंचाया उधर मन्ना का शव को फासी से उतार कर पुलिस को सूचना दियें बेगैर चंदा लगाकर अंतिम संस्कार कर दिया।
 उधर डीएम सुहास एलवाई ने आर्थिक तंगी को एक सिरे से नकारते हुए आपसी विवाद बताया है । 

Related

खबरें 1944736424438322202

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item