अभी नही चेते तो 2030 तक भारत की आधी आबादी होगी बड़ी टीवी के चपेट में डा0 अतुल श्रीवास्तव

जौनपुर। वायु प्रदूषण जल प्रदूषण और खान पान के सामानो में बढ़ती रसायनिक खादो के प्रयोग के कारण सन् 2030 तक भारत की आधी आबादी मल्टी ड्रग रजिस्टेंश टीवी एमडीआर से पीडि़त हो जायेगी। इस महामारी विमारी से बचने के लिए हमे काफी सावधानी बरतनी पड़ेगी। टीवी हास्पिटल के चिकित्सक डाॅ0 अतुल श्रीवास्तव ने बाताया कि वर्ड हेल्थ आर्गनाईजेशन की रिपोर्ट के अनुसार भारत की आधी आबादी 2030 में एडीआर टीवी की मरीज होगी उसकी झलक अभी से दिखने लगी है। उन्होने बताया कि आज तक मेरे चिकित्सालय में 150 एडीआर मरीजो का इलाज हो रहा है इससे कही ज्यादा प्राईवेट अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे है। शिराज ए हिन्द से बातचीत में उन्होने बताया कि इस भयावह स्थिति से निपटने के लिए सभी डाक्टरों को एक मंच पर आकर वेगैर किसी स्वास्र्थ के जन जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है।
डा0 अतुल ने बताया कि इस मरीजो के लिए जिला टीवी अस्पताल में प्रयाप्त मात्रा में कारगर दवाएं मौजूद है। जो इस रोग से पीडि़त है वे टीवी अस्पताल में जाकर अपना फ्री इलाज और जांच करा सकते है। उन्होने जिले के सभी डाक्टरों से अपील किया कि उनके पास जाने वाले टीवी मरीजों टीवी अस्पताल रेफर करे जिससे उनका इलाज करके उनकी जान बचाया जा सके और इस संक्रमक रोग को फैलने से भी बचाया जाय।
डाक्टर अतुल ने कहा कि बाईकर्स मुहं पर मास्क लगाकर ही घर से निकले । आम जनता साफ सुथरा खान पान का सेवन करे।

Related

खबरें 2091883051334261250

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item