अलम नौचंदी पर निकला जुलूस ए अमारी

 जौनपुर। शिराज ए हिन्द जौनपुर का प्रसिध्द आस्था का प्रतीक अलम नौचंदी व जुलूस ए अमारी का 73 दौर गुरूवार को अलमदार हुसैन की अध्यक्षता में इमामबाड़ा मीर बहादुर अली दालान पुरानी बाजार में सम्पन्न हुआ। सन् 1943 में जब पूरा शहर फ्लैग नामक महामारी  के चपेट में था और बड़ी संख्या में लोगो की मौत हो रही थी। इस दैवीय आपदा से तमाम उपायों के बाद भी छुटकारा नही हो पा रहा था तब इस जुलूस के संस्थापक जुल्फेकार हुसैन रिजवी ने अपने दो साथियों के के साथ अलम उठाने का संकल्प लिया और अलम उठाया अलम को महामारी के प्रकोप वाले रास्ते से घुमाया गया और ईश्वरीय चमत्कार यह हुआ कि फ्लैग विमारी से लोगो को निजात मिलने लगी। यह परम्परा उसी समय से चली आ रही है। इस अलम के प्रति लोगो में बड़ी आस्था है। जुलूस का प्रदेश  में अलग मुकाम है। हजरत मुहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन व उनके 72 साथियों का कर्बला में बेरहमी से कत्ल किय जाने के याद मनाया जाता है। जुलूस का अगाज सोजखानी से हुआ उसके बाद प्रख्यात शिया धर्म गुरू मौलाना हबीबुल हसन ने मजलिस को सम्बोद्यित किया।

Related

खबरें 5263031326710592236

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item