शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ लेखपाल भर्ती परीक्षा , 11672 ने छोड़ी परीक्षा

 जौनपुर। जिला मजिस्ट्रेट भानुचन्द्र गोस्वामी ने बताया कि लेखपाल भर्ती परीक्षा जिले के 95 केन्द्रों पर नकलविहीन शान्तिपूर्ण सम्पन्न करायी गयी जिसके लिए सभी केन्द्रों पर वीडियोंग्राफी भी करायी गयी। जिला मजिस्ट्रेट भानुचन्द्र गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक भारत सिंह यादव परीक्षा केन्द्र रामलखन इण्टर कालेज बेलापर, धर्मादेवी महाविद्यालय बेलापर, स्व0 राजकिशोर स्मृति बालिका इण्टर कालेज नौपेड़वा तथा यादवेश इण्टर कालेज नौपेड़वा में स्वयं उपस्थित रहकर परीक्षा का जायजा लेते रहे। जिले में 52205 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिये ,11672 परीक्षा में सम्मिलित नही हुए। पूरे जिले में  सुपर जोनल मजिस्ट्रेट मुख्य विकास अधिकारी पी0सी0श्रीवास्तव निर्धारित क्षेत्रों में भ्रमण करते रहे। सुपर जोनल मजिस्ट्रेट अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश चन्द्र बदलापुर क्षेत्र में चक्रमण करते रहे। 9 जोनल मजिस्टेªट तथा 33 सेक्टर मजिस्टेªट तैनात रहकर नकल माफियों को परीक्षा से दूर रखा। नोडल अधिकारी/मुख्य राजस्व अधिकारी राम सिंह प्रभारी अधिकारी कन्ट्रोलरूम/डिप्टी कलेक्टर प्रियंका ने परीक्षा के बारे में बराबर जानकारी प्राप्त करते रहे। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी के निर्देश पर परीक्षार्थियों के परीक्षा केन्द्र तक आने जाने के लिए परिवहन अधिकारी सूरज राम पाल एवं लक्ष्मण प्रसाद ने प्रमुख चौराहो पर पर्याप्त मात्रा में प्राइवेट बसों का सफल संचालन कराये। उप निदेशक कृषि/ प्रभारी अधिकारी वीडियोग्राफी अशोक उपाध्याय ने लगभग 100 वीडियो ग्राफरों को तैनात कर परीक्षा केन्द्रो की वीडियोग्राफी करायी।

Related

news 2281627796674800708

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item