भदोही में संदिग्ध स्थिति में 90 से अधिक भेड़ों की मौत

भदोही। जिले के ज्ञानपुर सदर कोतवाली के नथईपुर रोड स्थित एक भेड़ पालक की संदिग्ध परिस्थितियों में 90 से अधिक भेड़ों की मौत हो गयी । सम्बंधित विभाग मौत की कारणों की जांच शुरू कर दिया है । आशंका जताई जा रही है कि किसी संक्रमण या जहर से  भेड़ों की मौत हुई है। भेड़ पालक के मुताबिक उसका चार लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। घटना की सूचना होते ही मौके पर पहुंची पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने मामले की जानकारी लिया और भेड़ को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ज्ञानपुर नगर के कर्बला के पास रहने वाला मोहम्मद हलीम ने बताया की वह भेड़ पालन का काम करता है। रोज की तरह उसने भेड़ों को चराने के बाद गुरूवार को अपने अहाते में छोड़ दिया था लेकिन जब सुबह हुई तो आस पास के लोगों ने उसे जानकारी दी कि उसे भेड़े मरी हुई है। भेड़ पालक के अनुसार अहाते में कुल 124 भेड़ थी जिसमें 94 की मौत हो गयी है और 30 की जान बच गयी है। वहीं घटना की जानकारी होते ही पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल किया। पशु चिकित्सा विभाग के चिकित्सक दयानन्द श्रीवास्तव ने बताया कि मरेे हुए भेड़ों का पोस्टमार्टम कराकर उसका विसरा लखनऊ स्थित जांच लैब भेजा जायेगा तभी मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा। उन्होंने बताया कि इतनी संख्या में एक साथ भेड़ों का मर जाना किसी इन्फेक्शन या जहरीले प्रदार्थ खा लेने के कारण हो सकता है। साथ ही बची हुई भेड़ों की भी जांच की जा रही है। अब जाँच के बाद ही पूरा मामला साफ़ हो पाएगा की इतनी संख्या में भेड़ों के मौत का क्या कारण है! 

Related

news 1026764139548283270

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item