पत्रकार की पिटाई करने वाला गनर लाईन हाजिर , सीओ -एसओ की जांच रिर्पोट निरस्त, नये सिरे से तफ्तीश शुरू


 जौनपुर। पत्रकार की पिटाई करने वाले कैबिनेट मंत्री के आरोपी गनर को आज एसपी अतुल सक्सेना ने लाईन हाजिर कर दिया है। साथ में थानाध्यक्ष लाईनबाजार और सीओ सिटी की जांच रिर्पोट को निरस्त करते हुए इस मामले की नये सिरे से जांच अपर पुलिस अधीक्षक देहात को सौपा है। हलांकि इलेक्ट्रनिक मीडिया संघ आरोपी सिपाही को निलंबित करने की मांग पर अडा है।
 मालूम हो कि सोमवार को मड़ियाहूं विधानसभा के ई टीवी के इन्फारमर व मड़ियाहूं तहसील के अधिवक्ता बृजराज चौरसिया जौनपुर आ रहे थे। रास्ते लाईनबाजार थाना क्षेत्र के रसैना गांव के पास जाम में फस गये थे। इसी बीच कैबिनेट मंत्री के पुत्र भी जाम के झाम में फस गये। जिससे गुस्साया उनका गनर एक तरफ से जाम में फसे सभी लोगो पर लाठिया बरसाना शुरू कर दिया। जिसमें पत्रकार बृजराज भी सिपाही के कोप के भाजन होना पड़ा। विरोध करने पर गनर ने उनके ऊपर कारबाईन तान दिया था। इस प्रकरण को लेकर बुधवार को इलेक्ट्रानिक मीडिया संघ ने एसपी अतुल सक्सेना से मिलकर कार्यवाही की मांग किया। इस मामलेे को गम्भीरता से लेते हुए एसपी अतुल सक्सेना ने थानाध्यक्ष लाईनबाजार विश्वनाथ यादव को जांच कर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया और सीओ सिटी रामप्रकाश सिंह यादव को पूरे मामले की जांच सौपा था। विश्वनाथ यादव ने पूरे मामले की फर्जी करार देते हुए एसपी को अपनी रिर्पोट सौप दिया था। उधर सीओ सिटी ने भी मामले को संदिग्ध बताते हुए अपनी रिर्पोट पर पुलिस अधीक्षक को सौप दिया। एसपी ने आज शिराज ए हिन्द डाॅट काम से बातचीत करते हुए बताया कि सीओ और एसओ की रिर्पोट को निरस्त करते हुए आज आरोपी गनर अजय निवास यादव को लाईन हाजिर कर दिया। और पूरे मामले की नये सिरे जांच अपर पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार श्रीवास्तव को सौप दिया हैै।

Related

news 5951438414331765713

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item