विश्व हिन्दू परिषद ने मनाया स्थापना दिवस

जौनपुर। विश्व हिन्दू परिषद जौनपुर द्वारा जिले के विभिन्न अंचलों में बड़े ही धूमधाम से स्थापना दिवस मनाया गया। जिसमें प्रमुख रूप से सिरकोनी विकास खण्ड अंतर्गत बाकराबाद प्राथमिक विद्यालय एवं यमदग्नि ऋषि आश्रम जमैथा में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनेश सिंह, मुख्य अतिथि जिला संगठन मंत्री मनोज मिश्र एवं प्रमुख वक्ता जिलाध्यक्ष डा. राकेश चन्द्र रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन संतोष सोनी ने किया। कार्यक्रम के आरम्भ में श्रद्धेय अशोक सिंघल जी के चित्र पर उपस्थित पदाधिकारियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित करने के पश्चात् दीप प्रज्ज्वलन किया।
उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए जिला संगठन मंत्री मनोज मिश्र ने बताया कि परिषद की स्थापना श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन सन् 1964 में महाराष्ट्र में संदीपनी आश्रम में हुआ था। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक परम पूज्यनीय माधवराव सदाशिव गोलवरकर (गुरूजी) के आह्वाहन पर समस्त पंथों एवं धर्माचार्यों, शंकराचार्यों की सहमति पर इस संगठन की स्थापना किया गया। आज विश्व के किसी भी देश जहां पर हिन्दू निवास करते हैं। वहां परिषद का संगठन हिन्दुओं के हितों के लिए सदैव तत्पर दिखाई पड़ता है।
जिलाध्यक्ष राकेश चन्द्र दूबे ने परिषद द्वारा स्थापना दिवस से लेकर आज तक किये गये कार्यों का विस्तारपूर्वक वृत्त रखा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से बसंत शुक्ल, सतीश कुमार, विजय कुमार, अखिलेश यादव, मिठाई लाल, सुनील शुक्ल, अनिरूद्ध मौर्य, शिव आसरे सिंह, उमा प्रकाश, अनिल, बहन नन्दिनी, प्रमीला, सीमा, पुष्पा, नीलम, कविता, खुशबू, राजकुमारी, संजू इत्यादि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।


Related

news 1354692688151885815

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item