आकर्षक पोस्टर बनाकर वोटरों को किया जागरुक

 जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी के निर्देशन में मतदाता जागरुकता के अन्तर्गत आज सेन्ट जेवियर्स स्कूल बदलापुर में मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया। जिसमें छात्र/छात्राओं द्वारा पोस्टर, स्लोगन, मेहंदी, रंगोली आदि प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर वोटरों को जागरुक किया तथा नृत्य, नाटक व गायन के माध्यम से मतदाताओं को जागरुक किया। मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक भाष्कर मिश्र व अध्यक्षता स्वीप को-आडिनेटर सै. मोहम्मद मुस्तफा ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कालेज के चेयरमैन थामस जोसफ ने अतिथियों का स्वागत किया। उप प्रधानाचार्य संजय यादव ने आभार व्यक्त किया। जिला विद्यालय निरीक्षक भाष्कर मिश्र ने लोगो को मतदान हेतु प्रेरित किया तथा कहा कि नवजवनों की यह जिम्मेदारी है कि वे खुद भी जागरुक हो तथा अपने परिवार आस-पास व अपने समाज को भी जागरुक करते हुए 8 मार्च 2017 को मतदान करने के लिए प्रेरित करे। स्वीप कोआडिनेटर सै. मोहम्मद मुस्तफा ने मतदाता जागरुकता के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य वलसम्मा वकी, प्रियंका तिवारी, अलीमुद्दीन शेख, जेपी सिंह, पूनम निगम, डिम्पल सिंह, अर्चना सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Related

news 8409545304562275416

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item