विधायक, चेयरमैन सहित व्यापार मण्डल ने किया समर्थन

जौनपुर। जिला प्रशासन द्वारा मतगणना के लिये नवीन सब्जी मण्डी खाली कराये जाने के विरोध में फल व सब्जी व्यवसाइयों का विरोध प्रदर्शन गुरूवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। वहीं अभी तक किसी भी जिम्मेदार अधिकारी के मौके पर न पहुंचने से प्रदर्शनकारियों का आक्रोश और बढ़ गया। हालांकि मण्डी समिति के सचिव व चौकी प्रभारी मौके पर दुकानदारों को समझाने का बहुत प्रयास किये लेकिन वे नहीं माने। इस मौके पर व्यापारियों ने यह निर्णय लिया कि 24 फरवरी को पुरानी सब्जी मण्डी में उपस्थित हुआ जायेगा जहां अनिश्चितकालीन पूर्णरूपेण बंदी का आह्वान होगा। व्यापारियों ने यह भी कहा कि यदि शासन-प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो तहसील में चल रही थोक व्यापार सब्जी व फल मण्डी को भी अनिश्चितकाल के लिये बंद कर दिया जायेगा। वहीं दूसरी ओर चेयरमैन दिनेश टण्डन, भाजपा नेता गिरीश यादव, विधायक नदीम जावेद भी मौके पर पहुंचकर अपना समर्थन करते हुये व्यापारियों पर हो रहे अत्याचार का विरोध किये। इस अवसर पर राजमणि यादव, महेन्द्र प्रसाद सोनकर, राम आसरे मौर्य, नन्हे, नवाब आलम, छब्बू लाल सोनकर, राम आसरे, हाजी हबीब, लालचन्द्र अग्रहरि, राजू, देवी, कैलाश मौर्या, मो. अयूब, मो. बाबर, बल्लू सिंह, साहब लाल, ज्ञानचन्द्र, राजेश सोनकर, मो. राशिद, वकील अहमद, उदित नारायण, मो. अहमद, रामबली, बांके लाल, बाढ़ू सोनकर सहित अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।
जौनपुर। उद्योग व्यापार कल्याण समिति प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक अध्यक्ष जावेद अजीम की अध्यक्षता में हुई जहां चुनाव के 15 दिन पहले प्रशासन द्वारा नवीन मण्डी को अधिग्रहण करने से फल व सब्जी व्यापारी आक्रोशित हैं। लगन एवं चुनाव के मद्देनजर खरीद-फरोख्त में दिक्कतें हो रही हैं। श्री अजीम ने कहा कि हमारी पूरी समिति व्यापारियों के साथ है। इस अवसर पर साहेब लाल साहू, मनोरंजन गुप्ता, अभिषेक बैंकर, सद्दाम हुसैन, रेयाज अहमद, आशीष जायसवाल, मो. फिरोज खान, साबिर अजिम, शुभम कुमार, मोनू, अभय चौरसिया, मो. सैफ, अदनान मौजूद रहे।

Related

news 130185649070718722

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item