आर्थिक शोषण के खिलाफ अभिभावकों का प्रदर्शन 5वें दिन भी जारी

जौनपुर। निजी विद्यालयों के खिलाफ अभिभावकों द्वारा किये जा रहे छः दिवसीय धरना-प्रदर्शन के 5वें दिन शुक्रवार को सेंट जान्स स्कूल सिद्दीकपुर में जबर्दस्त प्रदर्शन किया गया। इस दौरान ज्ञापन लेने के लिये विद्यालय के प्रधानाचार्य काफी देर से पहुंचे जिससे अभिभावकों द्वारा जमकर नारेबाजी किया गया। फिलहाल पहुंचे प्रधानाचार्य को ज्ञापन देकर अभिभावकों ने एक सप्ताह के अंदर सुधार लाने की चेतावनी दिया। शिव सेवा संस्थानम् के बैनर तले चल रहे प्रदर्शन के अगुवा स्वामी अम्बुजानन्द जी महाराज ने कहा कि 29 अप्रैल दिन शनिवार का प्रदर्शन मां दुर्गा जी विद्यालय सिद्दीकपुर में होगा। इसके पहले सभी अभिभावक कुत्तूपुर बाईपास पर एकत्रित होंगे जहां से मोटरसाइकिल जुलूस की शक्ल में उक्त विद्यालय पर पहुंचकर ज्ञापन सौंपा जायेगा। आज प्रदर्शन करने वालों में पत्रकार अजीत सोनी, मनीष सेठ, विजय चौरसिया, मनोज सेठ, संदीप सेठी, सूरज सिंह सोनी, डा. आलोक गुप्ता, राजेन्द्र डाटा, दिलीप विश्वकर्मा, सोनू, धोनी, धर्मेन्द्र, राजेश कन्नौजिया, विजय पण्डा, पिण्टू मौर्या, अनुभव मिश्रा, राकेश सोनी, रामकृष्ण बाबाजी, मोहन सेठ, रजत जायसवाल, रामचन्दर बिन्द, संजय सेठ, अजय सोनी, वीरेन्द्र सिंह एडवोकेट, शहाब अहमद, किरन साहू, संतोष सेठ, भरत सेठ, दीपक कुमार, विनोद यादव, नीरज सेठ, अजय गुप्ता, रवि सेठ, मुकेश सेठ, पंकज शुक्ला, दशरथ बिन्द, चन्दन चौरसिया, कृष्णा राय, मिठाई लाल, पवन मोदनवाल, विष्णु गुप्ता, गौतम यादव, अमित सोनी, मनोज सेठ, आकाश गांधी के अलावा सैकड़ों अभिभावक मौजूद रहे।

Related

news 3634443287408090703

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item