अखिलेश यादव के खिलाफ ज़हर उगल गए शिवपाल यादव , कहा पार्टी के दुर्गति के है जिम्मेदार

जौनपुर।समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव के धधक रही ज्वाला अभी ठण्डी नहीं पड़ी है।  शिवपाल आज जौनपुर में पूर्व मुख्यमंत्री व सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के खिलाफ ज़हर उगलते हुए कहा कि पार्टी की जो दुर्गति हुई है उसका जिम्मेदार अखिलेश यादव है। इसका अंदाजा अखिलेश को पहले ही हो गया था। इसी लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था कि तीन महीने के बाद पार्टी की कमान सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव को सौंप देंगे। ऐसे में उन्हें अब अपना वादा पूरा करना चाहिए। 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी की रणनीति के सवाल पर उन्होंने बस इतना कहा कि आने वाला समय ही बतायेगा कि पार्टी में क्या होगा? वह शुक्रवार को जिला पंचायत सदस्य पप्पू रघुवंशी के रुहट्टा स्थित आवास पर वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि योगी सरकार के बारे में अभी वे कुछ नहीं बोलेंगे। कम से कम छ: माह तक भाजपा की सरकार का कार्य देखा जाएगा, उसके बाद ही आगे की रणनीति हम सब तय करें। नई पार्टी बनाने के सवाल पर उन्होंने बस इतना कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को अपना वादा पूरा करना चाहिए। उन्होंने छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों के हमले में शहीद हुए जवानों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि नक्सलवाद को लड़ने के लिए सभी राजनीतिक दलों को एकमंच के नीचे आकर लड़ाई लड़ने की जरुरत है। आज जिस तरह से देश में नक्सलवाद सर उठा रहा है वो चिंता की बात है, ऐसे में केंद्र व प्रदेश सरकार को चाहिए कि शहीदों का बलिदान बेकार न जाय और इस मसले को जल्द से जल्द हल किया जाय। विपक्षी पार्टियों द्वारा भाजपा पर लगातार ईवीएम से छेड़छाड़ का आरोप लगाने पर उन्होंने कहा कि इस बारे में कुछ नहीं कहेंगे क्योंकि इसकी जांच चल रही है और मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच चुका है। ऐसे में हम सबको जांच रिपोर्ट व सुप्रीम कोर्ट आदेश का इंतजार करना होगा। इससे पूर्व शिवपाल यादव का नगर में कई स्थानों पर स्वागत किया गया। इस मौके पर कलेक्ट्रेट बार समिति के पूर्व अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, पूर्व मंत्री व विधायक पारसनाथ यादव, पूर्व एमएलसी लल्लन प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री सतेंद्र उपाध्याय, पूर्व मंत्री संगीता यादव, श्रवण जायसवाल, शकील अहमद, रिजवान हैदर राजा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related

news 4550218999882624437

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item