चिकन पाॅक्स से बचाव के लिये निःशुल्क दवा वितरण

जौनपुर। जेसीआई क्लासिक के तत्वाधान में राजा फाटक स्थित विद्या मेडिकेयर पर चिकन पाॅक्स निवारण हेतु निःशुल्क दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर का उद्घाटन करते हुए संस्था अध्यक्ष जेसी विशाल गुप्ता ने कहा वेरीसेल्ला जोस्टर या चिकन पाॅक्स वायरस से फैलने वाली एक संक्रामक बिमारी है और संक्रमिक निसृत पदार्थों को साँस के अन्दर ले जाने से फैलती है। इसके बचाव के लिए निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें होम्योपैथ की दवाइयाँ अनवरत एक माह तक निःशुल्क मिलेगी। कार्यक्रम संयोजक डा0 चन्दन गुप्ता ने बताया चिकन पाॅक्स की शुरूआत में पहले पैरो व पीठ में पीड़ा और शरीर में हल्का बुखार, हल्की खाँसी, भूख की कमी आदि लक्षण हैं। चिकन पाॅक्स से बचाव व उपचार में बहुत कारगर है होम्योपैथी की दवायें। शिविर में सहयोग के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सचिव अमिताश गुप्ता ने कहा चिकिन पाॅक्स से बचने के लिए साफ-सफाई बहुत जरूरी है। कार्यक्रम में मधुसूदन बैंकर, श्यामजी सेठ, राजेन्द्र स्वर्णकार, प्रदीप सेठ, श्रवण कुमार, रसाल बरनवाल, अमित सेठ, यश गुप्ता आदि उपस्थित रहें।

Related

news 7634832951100395917

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item