शिया समुदाय ने ईद की नमाज अदा की

जौनपुर । ईदुल फ़ित्र के मौके पर शिया समुदाय की नमाज़ हुसैनिया नकी फाटक में अदा की गयी । शिया धर्म गुरु मौलाना सफ़दर हुसैन ज़ैदी ने नमाज़ अदा करायी । इस मौके पर नमाज़ अदा करने के बाद खुत्बा को संबोधित करते हुए मौलाना सफ़दर हुसैन ज़ैदी ने मुल्क में अमन सलामती की दुआ कराते हुए कहा कि आज कुछ ताकते मुल्क को तोड़ने की कोशिश कर रहा है पर हमको ऐसे लोगो का मुह तोड़ जवाब देना है । ताकि हमारी एकता अखंडता पर कोई आंच न आ सके । मौलाना ने कहा कि ईदुल फ़ित्र के मौके पर हमलोगों को ज़्यादा से ज़्यादा गरीब मोहताज बेसहारा लोगो की मदद करनी चाहिए । इस मौके पर मौलाना मोहम्मद बाकिर , अज़ादारी काउन्सिल के अध्यक्ष मोहम्मद हसन नसीम , हाजी असगर ज़ैदी , शिया कालेज के प्रबधक् नजमुल हसन नजमी , आरिफ़ हुसैनी , हसनैन कमर दीपू , लाडले ज़ैदी , अफसर हुसैन अनमोल के साथ हज़ारो लोग मौजूद रहे ।
ईद का पर्व हर्सोल्लास के साथ मनाया गया शिया समुदाय की मुख्य नमाज़ शिया ईदगाह बेगमगंज सदर इमामबाड़ा मे मौलाना महफुजुल हसन खां ने अदा करायी। एवं नमाजियो की संख्या अधिक हो जाने के कारण दूसरी नमाज ईदगाह में मौलाना सलमान हैदर ने पढ़ायी। नमाजे ईदैन के संयोजक अली मंज़र डेज़ी ने सभी नमाजियो एवं जनपद वासियो को ईद की दिली मुबारक बाद पेश की व संचालन असलम नकवी ने किया शिया ईदगाह पर ईद की बधाई देने के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन के सर्व श्री एस.पी. सिटी, ए.डी. एम., सीओ सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट, एवं नगर पालिका के अधिकारी व पुरानी बाजार चौकी प्रभारी ने सभी को ईद की मुबारक बाद दी। ईद की नमाज के पहले सम्बोधन में इमामे जुमा मौलाना महफुजुल हसन खां ने कहा कि मुसलमानो को दुनिया में शान्ति दुत बनकर रहना चाहिए क्योकि इस्लाम शान्ति का पाठ पढ़ाता है। मौलाना ने सभी को ईद की मुबारक बाद देते हुये देश-प्रदेश कौम व मिल्लत की खुशहाली व तरक्की के लिए दुआ करायी ईद की नमाज को सकुसल सम्पन्न कराने के लिए शिया जामा मस्जिद के मुतवल्ली/प्रबन्धक अली मंज़र डेज़ी नें जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर पालिका परिषद, विद्युत विभाग, एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया, प्रिन्ट मीडिया शोसल मीडिया का सुक्रिया अदा किया।

Related

news 8418540272551507852

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item