चकबंदी का लेखपाल निलंबित, सीओ ,एसीओ को प्रतिकूल प्रविष्टि

जौनपुर। महिला की जमीन की गलत पैमाईश करके हेरा फेरी करने के आरोप में चकबंदी के लेखपाल को निलंबित कर दिया है। सीओ, एसीओ को प्रतिकूल प्रविष्टि दिया है और एसोसी को चेतावनी दिया है। जिलाधिकारी ने यह कार्यवाही जफराबाद के विधायक डा0 हरेन्द्र सिंह की शिकायत पर किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार किरतापुर गांव की निवासी प्रेमा देवी की आठ विस्सा जमीन को चकबंदी के अधिकारियों हेराफेरी कर दिया है। महिला ने कई बार चकबंदी विभाग के अधिकारियो के कार्यालयो का चक्कर काट रही थी। इसके बाद भी उसके समस्या का निदान नही हुआ। महिला ने क्षेत्रिय विधायक डा0 हरेन्द्र प्रताप सिंह से शिकायत किया। विधायक ने इसकी शिकायत डीएम सर्वज्ञराम मिश्र किया था। डीएम ने इस मामले के निस्तारण के लिए सीओ, एसीओ और लेखपाल की एक टीम गठित किया था। करीब 15 दिन बीत जाने के बाद यह टीम कोई कार्यवाही नही किया तो आज एक बार फिर प्रेमा देवी विधायक के पास पहुंचकर आप बीती सुनाई। विधायक पीड़ित महिला व अन्य ऐसे पीड़ितो को लेकर सीधे एसोसी आफिस पहुंच कर मामला निस्तारण होने का कारण पुछा जिसको लेकर विधायक और चकबंदी अधिकारी की बीच जमकर झपड़ भी हुआ। इस हंगामे की खबर मिलने के बाद डीएम ने पूरे मामले की जांच करायी तो उसमे दोषि पाये गये लेखपाल प्रदीप कुमार को निलंबित कर दिया। सीओ उमेश पाण्डेय और एसीओ सुनील गुप्ता को प्रतिकूल प्रविष्टि दिया। और एसोसी को मौखिक चेतावनी दिया है।

Related

news 6083800023745470350

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item