तीन दिनी अन्त्योदय मेले का समापन

जौनपुर । विकासखण्ड सिकरारा के सभागार में सूचना विभाग द्वारा आयोजित पं.दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती वर्ष पर तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का समापन किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी रमा पाण्डेय ने कहा कि इस मेले को लगाने का उद्देश्य है कि जन-जन तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को पहुचाना है। आये हुए लोगो से कहा कि आप लोग यहां पर खुद तो जागरूक हो और लोगो को भी जागरूक करेे। पशुचिकित्साधिकारी डा. मनोज कुमार ने आये प्हुए पशुपालकों को पशुओं में होने वाले रोग खुरपका, मुहपका, थनैला, लगड़ी जैसे रोगो के बारे मेें विस्तार से जानकारी दी और पशुपालकों को पशुओं का बीमा एवं टीकाकरण कराने का सुझाव दिया।  गन्ना विभाग के डा0 विनोद सिंह ने पंडित जी के जीवनवृत्त पर विस्तार से प्रकाश डाला उसके उपरान्त अपने विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी। े कहा कि गन्ने की नयी प्रजातियां आ गयी है जो कम लागत पे ज्यादा लाभ दे रही है। खण्ड विकास अधिकारी सहित दर्जनों लोगों ने वृक्षारोपड़ भी किया। ओपी राय, मिथिलेश दुबे, सर्वेश कुमार यादव,, अरूण कुमार पाण्डेय, सुरेन्द्र यादव, के.के यादव, अवनीश यादव प्रधान समरबहादुर यादव उपस्थित रहे।

Related

news 195635380207081062

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item