अगर जौनपुर में "पद्मावत" फिल्म लगी तो ईट से ईट बजा दिया जायेगा

जौनपुर। 25 जनवरी को रिलिज होने जा रही "पद्मावत" फिल्म के विरोध में हिन्दू संगठनो ने जमकर विरोध दर्ज कराया। सभी संगठन के लोग नगर टीडी कालेज गेट से जुलूस निकालकर जेसिज चौराहे पर पहुंचकर फिल्म निर्माता लीला भंसाली का पुतला फंूका। इस दरम्यान वक्ताओ ने कहा कि यदि जौनपुर के किसी भी सिनेमा घर में यह फिल्म लगी तो उसकी खैर नही है।
उधर क्षत्रिय महासभा युवा के अध्यक्ष डा0 मनीष सिंह और महामंत्री अश्वनी सिंह ने कहा कि  रानी पद्मावती के साथ 16000उन नारियों के सम्मान में जो विभिन्न जातियों से ताल्लूक रखती थी अपनी अस्मिता को बचाने के लिए अपने आप को आग के हवाले कर दिया था, फिल्म "पद्मावत"में निर्देशक लीलाभंसाली के गलत चित्रण के विरोध स्वरूप समाज के विभिन्न संगठनों ब्राह्मण एकता परिषद के प्रदेश सचिव आलोक तिवारी, आर एस एस के गौरव उपाध्याय, अधिवक्ता अभिषेक भारद्वाज, पेंशन बचाओ समिति के वीर सिंह, जितेन्द्र शुक्ला  (प्रबंधक) आशीष  शुक्ला  (प्रबंधक) हिन्दू महासभा के श्री प्रकाश,  अधिवक्ता अभिषेक भारद्वाज, वर्धमान सिंह ।
      अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा जौनपुर के प्रदेश उपाध्यक्ष डाक्टर अभिषेक सिंह, जिला अध्यक्ष डॉ मनीष सिंह, जिला प्रभारी राजेश कुमार सिंह, महामंत्री अश्वनी कुमार सिंह,पंकज सिंह, प्रियव्रत सिंह, शोभनाथ सिंह, संतोष बघेल, अनुज सिंह सहित सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में लीलाभंसाली का पूतला दहन किया गया ।

Related

news 3429469808087895486

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item