मुलायम सिंह यादव के संसदीय क्षेत्र में चल रहा है अवैध धंधा, पुलिस जांच में जुटी

जौनपुर। योगी सरकार बनने के बाद से भले ही पूरे प्रदेश में गोकशी के धंधे पर लगाम लग गयी है लेकिन समाजवादी पार्टी के पूर्व सुप्रिमो मुलायम सिंह यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में आज भी यह अवैध कारोबार पूरी तरह से फल फूल रहा है। यह काला धंधा सपा के पूर्व विधायक के गांव में चल रहा है। यह खुलासा किया है लाईनबाजार थाने की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये दो पशु तस्करो ने।
शनिवार की देर रात लाईनबाजार थानाध्यक्ष को सूचना मिला कि कुछ पशु तस्कर स्कार्पियों गाड़ी नम्बर यूपी 50 के 9626 में पांच पशुओ को मछलीशहर से लादकर जौनपुर की तरफ जा रहे है। सूचना मिलते ही लाईनबाजार थाने की पुलिस इलाहाबाद के इब्राहिमाबाद के पास घेराबंदी किया। पुलिस ने स्कार्पियों रोकने का प्रयास किया तो पशु तस्कर अपनी गाड़ी की स्पीड और बढ़ाकर भाग निकले। लेकिन आगे जाने पर एक साड़ से टकराकर पलट गयी। पुलिस मौके पर पहुंचकर दो तस्करो को गिरफ्तार कर लिया लेकिन एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। मौके से चार जिन्दा पशु बरामद किया गया एक दुर्घटना के कारण काल के गाल में समा गया। पुलिस ने मृत पशु को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पकड़ा गया तस्कर अब्दुल्लाह निवासी छाऊ थाना गम्भीरपुर आजमगढ़ और सलीम निवासी वक्कसपुर थाना बरदह आजमगढ़ ने पुछताछ में बताया कि हम लोग जौनपुर से पशुओ को खरीदकर आजमगढ़ ले जाकर छाऊ गांव में चल रहे स्लाटर हाऊस में बेचने का काम करते है। अब्दुल्लाह ने बताया कि मेरे गांव में यह स्लाटर हाऊस में काफी अरसे से चला आ रहा है। उसने यह भी बताया कि मेरे गांव के सपा के पूर्व विधायक आदिल शेख है। उन्ही के चलते पुलिस हमारे धंधे पर हाथ लगाने से कतराती है। पुलिस ने दोनो तस्करो को धारा- 429 भादवि व 3/5ए/8 गोवध नि0 अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधि0 के तहत जेल भेज दिया है। सीओ सिटी नृपेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस अब इनके आकाओ की तलाश में जुट गई है। जल्द ही सभी लोग कानून की गिरफ्त में होंगे। इन तस्करो पर पूर्व विधायक का हाथ होने के बारे में पूछने पर सीओ ने कहा कि इसकी भी जाँच चल रही है।

Related

news 3428672369413528388

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item