छात्रों ने बढ़ाया जौनपुर का मान : BSA

जौनपुर। अभिनव पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुकुढ़ीपुर जलालपुर और पूर्व मा.वि.राजापुर,डेरारपुर ,रामनगर के बच्चों ने  जिले का मान बढाया .दो मंडलो ,वाराणसी और मिर्जापुर के कुल सात जिलों के चुनिंदा बच्चों ने राज्य स्तरीय संस्कृत बिषय व्याख्यानमाला/प्रतियोगिता में भाग लिया .प्रतियोगिता राज्य हिंदी संस्थान वाराणसी में आयोजित की गयी .परीक्षा लिखित व मौखिक दोनों प्रकार की हुई .लिखित परीक्षा में निबंध,श्लोक लेखन,व्याकरण (संधि,समास,अव्यय,सर्वनाम,शब्द व धातु रूप ,लिंग,वचन कुल ४० अंक )मौखिक परीक्षा लय,उचित आरोह-अवरोह,गेयता के साथ श्लोकों का वाचन ,१० अंक .कुल५० अंकों की परीक्षा हुई .निर्णायक संपूर्णानंद वि.वि के प्रोफेसर कृष्ण कांत त्रिपाठी,अग्रसेन पी.जी.कालेज वाराणसी की संस्कृत विभाग की हेड श्रीमती गीता राय ,संस्थान की शोध प्रवक्ता संस्कृत प्रतिभा गोस्वामी रहीं.प्रथम स्थान पर शिवम् चौहान, पूर्व मा.वि राजापुर ,रामनगर,तृतीय स्थान सुमित मौर्य अभिनव पूर्व मा.वि.कुकुढ़ीपुर जलालपुर,छठां स्थान गौतम प्रजापति अभिनव पूर्व मा.वि.कुकुढ़ीपुर जलालपुर,आठवां स्थान सागर प्रजापति अभिनव पूर्व मा .वि .कुकुढ़ीपुर,नवां स्थान जतिन सिंह अभिनव पूर्व मा.वि.कुकुड़ीपुर ,जलालपुर जौनपुर ने प्राप्त किया .प्रथम दस पुरस्कारों में से पांच पुरस्कार हासिल कर बच्चों ने जनपद का मान बढ़ाया . पुरस्कार राशि का चेक व प्रमाण-पत्र जेडी माध्यमिक शिक्षा सतीश सिंह व संस्थान की निदेशक ज्योति जोशी  ने प्रदान किया . जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ राजेन्द्र सिंह जौनपुर,जिला समन्यवयक प्रशिक्षण सुरेश पांडे ,खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री धनंजय सिंह व श्री मंगरू राम प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अमित सिंह अर्चना सिंह डॉ अखिलेश सिंह ने सभीे विजेता बच्चों ,प्रधानाध्यापक डॉ.गिरीश कुमार सिंह,प्रधानाध्यापक श्री प्रेम चंद व विद्यालयों के अध्यापकों जयप्रकाश,सरिता मिश्रा व संबंधित विद्यालय के सभी शिक्षकों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

Related

news 8323300486114118709

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item