जाया नहीं जाती शहीदों की कुर्बानी: डा0 लाल बहादुर सिद्धार्थ

जौनपुर। देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले जवानों की कुर्बानी कभी जाया नहीं जाती। इस पर देश के लोगों को गर्व करना चाहिए। हम उस माता-पिता को धन्य समझते हैं जिन्होंने ऐसे पुत्र को जन्म दिया जिसने देश की रक्षा के लिए अपनी जान गंवा दी। यह उद्गार है जिले के प्रख्यात सर्जन एवं मछलीशहर लोकसभा के बसपा प्रभारी डा0 लाल बहादुर सिद्धार्थ के, जिन्होंने बुधवार को वाराणसी जनपद के बड़ागांव थाना क्षेत्र स्थित बसनी गांव निवासी शहीद रविनाथ पटेल के आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कही। उन्होंने आगे कहा कि हम शोकाकुल परिवार के साथ है, उन्हें जब भी मेरी आवश्यकता पड़ेगी उपलब्ध रहेंगे। डा0 सिद्धार्थ ने परिजन को आर्थिक सहायता दी और सरकार से मांग किया कि ग्रामसभा में रविनाथ पटेल के नाम से मार्ग बनवाने के साथ आर्थिक मदद और परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। बसपा के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव राजभर ने कहा कि सरकार की लचर व्यवस्था के चलते आए दिन देश के सैनिक मारे जा रहे हैं। नक्सली हमला तेज हो गया है। सरकार को चाहिए कि वह आतंकवादियों को मारने के लिए जवानों को खुली दे। मंडल कोआर्डिनेटर रामचन्द्र गौतम ने कहा कि नक्सलियों से हमारे देश को खतरा है। जब तक इनका सफाया नहीं होगा देश के बार्डर पर पहरा दे रहे जवानों में असुरक्षा की भावना बनी रहेगी। वरिष्ठï बसपा नेता प्रोफेसर जेपी सिंह ने कहा कि देश के लिए मर-मिटने वाले शहीदों को हम अपनी श्रद्धाजंलि अर्पित करते हैं और सरकार से अपेक्षा भी करते हैं कि वह इसके लिए कोई ठोस कदम उठाएं। बतातें चले कि सत्य प्रकाश पटेल का होनहार पुत्र रविनाथ पटेल गत दिनों छत्तीसगढ़ के रायपुर में नक्सली हमले में शहीद हो गया था। इस अवसर पर खुर्शीद अहमद, राजेश जायसवाल, संतोष कुमार गौतम, लक्ष्मण राम एडवोकेट, कुंवरजीत इलाहाबादी, दीपचन्द्र चौधरी, पूर्व विधायक कालीचरण राजभर, सलीम, हरिश्चन्द्र गौतम, अजीत योगी, गुलाब चन्द्र पटेल, भृगुनाथ पटेल, संजय राजभर, हर्ष राजभर, अर्जुन पासी, डा0 विनोद कुमार यादव, राजेन्द्र प्रसाद, धर्मेन्द्र कुमार, अच्छेलाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Related

news 1625474578659484902

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item