एडीओ की नियुक्ति न होने से कार्य बाधित

जौनपुर।  रामनगर ब्लाक एक अर्से से एडीओ विहीन है जिससे एडीओ स्तर से होने वाले कार्य बाधित है। विकास खण्ड में एक मात्र एडीओ, सहायक विकास अधिकारी कृषि भुआल प्रसाद है। एडीओ आईएसबी का पद पिछले वर्ष अगस्त से रिक्त है। ग्राम विकास अधिकारी संजय श्रीवास्तव को एडीओ आईएसबी का अतिरिक्त कार्य दिया गया है लेकिन वे काफी समय से बीमार है। एडीओ एसटी तीन वर्ष से कोई नहीं है। एडीओ समाज कल्याण तिलकधारी का दो वर्ष पूर्व प्रमोशन हुआ था। तब से एडीओ रामपुर आनन्द राय यहां का अतिरिक्त प्रभार देख रहे है। सहायक विकास अधिकारी उपेन्द्र पाण्डेय एक महीने पूर्व स्थानांतरण हो गया था। तब से यहां कोई एडीओ पंचायत नहीं है। जिससे स्वच्छ भारत अभियान, 14 वंा वित्त राज्य की प्रगति धीमी हो गयी है। ब्लाक एडीओ विहीन होने से एडीओ स्तर  से होने वाले कार्य ठप है। प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास जैसे महत्वपूर्ण योजनाओं का सत्यापन कार्य नहीं हो पा रहा है। जिसके कारण अपात्रों का आवास दिये जाने की संभावना बनी है। पता चला है कि खण्ड विकास अधिकारी स्तर से एडीओ आईएसबी, एडीओ, एडीओ पंचायत व अन्य एडीओ को ब्लाक स्तर पर नियुक्ति हेतु कई बार पत्र भेजा गया है। जिले से इस बारे में कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।


 

Related

news 6621146747026068135

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item