मोलनापुर और मईखड़कपुर पहुँचे फाइनल में

जौनपुर। केराकत  क्षेत्र के ग्राम मोलनापुर मे आयोजित छह दिवसीय स्व.सर्वेश यादव स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के छठवें दिन बुधवार को सेमी फाइनल के दूसरे मुकाबले मे बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुये मईखड़कपुर ने एसकेएस बेहणा बनाये गये स्कोर 107रन को पूरा करके मैच जीतकर फाइनल मुकाबला खेलने की दावेदार हो गयी। टास जीतकर मईखड़कपुर ने पहले क्षेत्र रक्षण करने का फैसला लिया। बल्लेबाजी करते हुये एसकेएस बेहणा ने पाँच छक्का व दस चैका की मदद से छरूविकेट के नुकसान पर निर्धारित सभी ओवरों मे 107रन का लक्ष्य बनाया। जवाब मे उतरी मईखड़कपुर क्लब ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुये तीन विकेट के नुकसान पर आठ चैका व आठ छक्का की मदद से नौवें ओवर के तीसरी बाल पर मैच जीतकर फाइनल मुकाबला खेलने की दावेदार बन गयी। प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले मे अरुन मौर्या ने 28बाल पर सात छक्का व छरूचैका मारकर बेहतरीन बैटिंग का प्रदर्शन करके मैनआफ द मैच बनकर दर्शको का मन मोह लिया। वही मैच के पाँचवे दिन शाम तीन बजे खेले गये सेमीफाइनल के पहले नाकआउट मुकाबले मे एमसीसी मोलनापुर ने46रन से मैच जीतकर अपने फाइनल मैच खेलने का टिकट पक्का कर लिया। सेमीफाइनल मुकाबले मे टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एमसीसी मोलनापुर ने निर्धारित ओवरों मे चार विकेट के नुकसान पर पाँच छक्का व सोलह चैका लगाकर126रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब मे उतरी बाबा क्लब गोबरा दस ओवर दो गेंद खेलकर आल आउट के साथ महज 80रन ही बना सही। और प्रतियोगिता से बाहर हो गयी। मुकाबले मे सोनू यादव ने 29रन व दो विकेट के साथ मैनआफद मैच चुने गये।प्रतियोगिता के निर्णायक नवीन सिंह व प्रशांत यादव रहे। तथा संचालन अजीत यादव व नितेश सिंह ने किया। मैच की स्कोरिंग रोहित यादव ने किया। 

Related

news 6498371804674412695

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item